*जौनपुर:शादी से ठीक एक दिन पहले होने वाले पति के मोबाइल पर पहुंचा दुल्हन का अश्लील वीडियो,शादी टूटी, उम्मीदे फूटी*

जौनपुर:शादी से ठीक एक दिन पहले होने वाले पति के मोबाइल पर पहुंचा दुल्हन का अश्लील वीडियो,शादी टूटी, उम्मीदे फूटी

रिपोर्टर:- एहतेशाम खान

जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 नवंबर 2024 को आनी थी बेटी की बारात, उससे पहले ही उसकी बेटी की अश्लील वीडियो दो लोगों ने उसके होने वाले पति के मोबाइल पर भेज दिया इसके बाद नहीं आई बारात, बेटी के बाप ने बहुत मान मनोवल की लेकिन बात नहीं बनी तब तक हार कर उक्त कलमुंही लड़की के बाप ने वीडियो वायरल करने वाले दो लोगों के खिलाफ शाहगंज थाने पर तहरीर दी है।
आज कल अक्सर देखा जा रहा है कि स्कूल ,कॉलेज और कोचिंग में पढ़ने जा रही लड़कियां, या मां के साथ या अपनी सहेलियों के साथ बाजार या किसी अन्य जगह घर से अकसर निकलने वाली कुछ लड़कियां पढ़ाई से या अपने काम से ध्यान भटका कर,चंद लम्हों के मजे के लिए या कुछ पैसों की लालच में व्याभ्याचार में लिप्त हो जाती है, और अगल-बगल के छोटे-मोटे रेस्टोरेंट और होटल में अपनी इज्जत का सौदा उन लड़कों से कर लेती है जिनकी नजर सिर्फ और सिर्फ उनके जिस्म पर होती है ना कि उनके दिल पर ,बाद में किसी तरीके से वह लोग इस व्याभ्याचर का वीडियो भी बना लेते हैं ।इससे वह उनको ब्लैकमेल करते हैं ऐसे में बहुत सी लड़कियां शादी होने के बाद अपने ससुराल में भी परेशान नजर आती है, तो वहीं कई लड़कियां बाद में सुसाइड भी कर लेती है।
जौनपुर के शाहगंज का मामला पहला ऐसा मामला नहीं है इस प्रकार की कई खबरें अक्सर सुनने को और देखने को मिल जाती है।लोगो को चाहिए की घर से निकलने वाली हर बेटी ,भतीजी,भांजी,के क्रिया कलापों पर बारीकी से नज़र रखे।

Check Also

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ?

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ?

health committee meeting : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ? …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *