रिपोर्टर हस्सान खान मानी कला
जौनपुर के नए कप्तान डॉक्टर कौस्तुभ पहुंचे मां शीतला धाम।
माँ शीतला चौकियां धाम के दरबार में जैसे ही मंदिर में पहुंचे मां को देखते रहे और हाथ जोड़कर प्रार्थना किए उसके बाद वहां के महंत विवेकानंद पन्डा ने उनके माथे पर तिलक लगाकर मां की लाल चुनरी पहनाया व मां शीतला का स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। इस मौके पर शीतला चौकिया चौकी इंचार्ज निखलेश तिवारी मौजूद थे। इस मौके पर पांडा परिवार के अध्यक्ष विकास पांडा, चंद्रदेव पांडा ,टप्पू पांडा, मनी पंडा आदि पांडा परिवार मौजूद रहे