रिपोर्टर हस्सान खान मानी कला
➡️माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से आज दिनांक 05-01-25
को देर सायं उपजिलाधिकारी सदर के साथ नगर स्थित गोमती घाट का निरिक्षण किया गया, निरिक्षण के दौरान घाट पर गुटखा बेचने वाले दूकानदारों से गुटखा जब्त किया गया तथा उन्हें उसकी कीमत की धनराशी देते हुए कहा गया कि इस धनराशी से वे कोई अच्छा कार्य करें तथा पावन गोमती नदी की पवित्रता को नष्ट ना करें। इस दौरान उपस्थित सभी से अपील की गयी कि नदी के घाट पर किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ तथा पॉलिथीन का प्रयोग ना करें तथा घाट को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। कहा गया कि घाट पर मादक पदार्थों का प्रयोग करने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।