थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय पाराकमाल से चोरी गये टैबलेट के साथ चोर को किया गया गिरफ्तार -*

*रिपोर्टर हससान खान*

थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय पाराकमाल से चोरी गये टैबलेट के साथ चोर को किया गया गिरफ्तार -*

आज दिनांक 16.11.2024 को डा0 अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर, श्री अरबिन्द कुमार वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज, श्री अजीत सिंह चौहान के निकट पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्री रामाश्रय राय के नेतृत्तव में उ0नि0 भोलानाथ सिंह थाना खेतासराय मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-144/2024 धारा 305/317(2) बीएनएस थाना खेतासराय जनपद जौनपुर का सफल अनावरण करते हुये प्राथमिक विद्यालय पाराकमाल से चोरी गये टैबलेट के साथ अभियुक्त 1. अब्दुल रहमान पुत्र फैजान अहमद निवासी पाराकमाल थाना खेतासराय जिला जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष को मुखबीर की सूचना पर गोरारी रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर चोरी गये टैबलेट को बरामद किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्त को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायलय भेजा गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-*

1- अब्दुल रहमान पुत्र फैजान अहमद निवासी पाराकमाल थाना खेतासराय जिला जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम –*

1- थानाध्यक्ष श्री रामाश्रय राय थाना खेतासराय, जौनपुर।

2- उ0नि0 श्री भोलानाथ सिंह थाना खेतासराय,जौनपुर।

3- हे0का0 शिवगोबिन्द यादव , थाना खेतासराय, जौनपुर ।

4- हे0का0 त्रिगुण कुमार थाना खेतासराय,जौनपुर ।

 

मानी डेंटल हॉस्पिटल डॉक्ट सुफियान अहमद डेंटल सर्जन

 

Check Also

Accused arrested : थाना कुतुबशेर, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का वांछित आरोपी किया गिरफ्तार ?

Accused arrested : थाना कुतुबशेर, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का वांछित आरोपी किया गिरफ्तार ?

Accused arrested : थाना कुतुबशेर, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे का वांछित आरोपी किया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *