थाना मछलीशहर व सुजानगंज की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड में 01 गोतस्कर अपराधी घायल/ गिरफ्तार, पैर में लगी गोली। एक अभियुक्त फरार, कब्जे से एक मोटरसाइकिल पल्सर, एक तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद

रिपोर्टर हस्सान खान मानी कला

थाना मछलीशहर व सुजानगंज की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड में 01 गोतस्कर अपराधी घायल/ गिरफ्तार, पैर में लगी गोली। एक अभियुक्त फरार, कब्जे से एक मोटरसाइकिल पल्सर, एक तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद

डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी मछलीशहर, श्री विवेक सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मछलीशहर व थाना सुजानगंज की संयुक्त टीम द्वारा आपस में सर्किल क्षेत्र में घटित गोतस्करी के अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि सुजानगंज रोड पर पराहित गेट के पास चेकिंग के दौरान दो बादमाश सुजानगंज की तरफ से आते हुए दिखायी दिये जिसे पुलिस टीम के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो सवार चालक मोटर साइकिल मोडकर पुनः सुजानगंज की तरफ भागने लगे थानाध्यक्ष मछलीशहर व टीम द्वारा बदमाश का पीछा करते हुए मुस्तफाबाद पहुचे थे तभी कन्ट्रोल रुम की सूचना पर थानाध्यक्ष सुजानगंज मय हमराह मय सरकारी वाहन के आ रहे थे कि मोटर साइकिल सवार पुलिस वालो से घिरता हुआ देखकर मोटर साइकिल सवार दाहिने तरफ अपनी गाडी मोडकर भागने लगे ज्योहि पुलिया पार करते समय गाडी पुलिया से टकरा कर गिर गये उनकी ओर बढे तो उन बदमाशो के द्वारा पुलिस कर्मियो को जान से मारने की नीयत से लक्ष्य बनाकर फायर किया गया जिसमे एक गोली थानाध्य़क्ष मछलीशहर के पहने हुये वुलेट प्रूफ जैकेट के सीने की बायी तरफ लगी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशो को आत्मसमर्पण करने हेतु बोले किन्तु नही माने जिस पर आत्मरक्षार्थ थानाध्यक्ष मछलीशहर के द्वारा अपनी सर्विस पिस्टल से एक राउण्ड फायर किया गया फायर के उपरान्त बदमाशो की तरफ से गोली चलना बन्द हो गया तब हम पुलिस द्वारा सिखलाये हुये तरीके से आगे बढे तो कुछ दूरी पर एक बदमाश दाहिने तरफ पडा कराह रहा था तथा दाहिने हाथ मे एक तमन्चा .315 बोर लिये हुये था तथा एक जिन्दा कारतूस नीचे गिरा हुआ था दुसरा ब्यक्ति अऩ्धेरे का लाभ लेकर भाग गया जिसकी तलाश हेतु पुलिस टीम को भेजा गया मौके पर पड़ा घायल बदमाश आरिफ पुत्र मैनुद्दीन नि0 लमहन थाना महराजगंज जनपद जौनपुर जो एक गोतस्कर है को, समय करीब 00.16 बजे गिरफ्तार किया गया घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी मछलीशहर जौनपुर भेजा गया। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- आरिफ पुत्र मैनुद्दीन नि0 लमहन थाना महराजगंज जनपद जौनपुर (घायल)
*फरार अभियुक्त-*
1- सुफियान पुत्र मैनुद्दीन नि0 लमहन थाना महराजगंज जौनपुर
*पंजीकृत मुकदमा-*
1.मु0अ0सं0 409/24 धारा 109/317(2) बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट
*आपराधिक इतिहास-*
*1-आरिफ पुत्र मैनुद्दीन नि0 लमहन थाना महराजगंज जनपद जौनपुर।*

1. मु0अ0सं0 -9/22 धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 41/411 भादवि0 जफराबाद जौनपुर

2. मु0अ0सं0-146/19 धारा 379 भादवि0 पवारा जौनपुर

3.मु0अ0सं0-147/19 धारा 379 भादवि0 पवारा जौनपुर

4. मु0अ0सं0-10/22 धारा 3/25 A Act महराजगंज जौनपुर

5.मु0अ0सं0-11/20 धारा 379 भादवि0 महराजगंज जौनपुर
6.मु0अ0सं0-54/19 धारा 336/379 भादवि0 महराजगंज जौनपुर
7.मु0अ0सं0-125/19 धारा 308/323/504/506/325 भादवि0 महराजगंज जौनपुर
8.मु0अ0सं0-331/19 धारा 382/506 भादवि0 महराजगंज जौनपुर
9.मु0अ0सं0-348/19 धारा 379 भादवि0 महराजगंज जौनपुर
10.मु0अ0सं0-351/19 धारा 379 भादवि0 महराजगंज  जौनपुर
11.मु0अ0सं0-12/22 धारा 379/411 भादवि0  महराजगंज जौनपुर
12.मु0अ0सं0-127/19 धारा 323/435/504/506 भादवि0 महराजगंज जौनपुर
13.मु0अ0सं0-409/24 धारा109/317(2) बी0एन0एस0 व 3/25 A Act मछलीशहर जौनपुर
*2-सुफियान पुत्र मैनुद्दीन नि0 लमहन थाना महराजगंज जनपद जौनपुर।*
1.मु0अ0सं0-80/23 धारा 8/20 NDPS Act पवारा जौनपुर।
2.मु0अ0सं0-409/24 धारा 109/317(2) बी0एन0एस0 3/25 A Act मछलीशहर जौनपुर।
*बरामदगी-*
1- एक मोटरसाइकिल पल्सर ।
2-एक तमंचा .315 बोर, 01 जिंदा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –*
1-थानाध्यक्ष  श्री त्रिवेणी सिंह मय टीम का0 सुनील यादय, का0 नीरज यादव, उ0नि0 अखिलेश यादव ,हे0का0 मिथिलेश सिंह ,हे0का0 रणजीत यादव, उ0नि0 अश्वनी तिवारी, हे0का0 धर्मदत्त यादव व का0 प्रवेश चौहान थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर
2-थानाध्यक्ष श्री राजीव मल्ल का0 राजेन्द्र पटेल का0 गया पटेल थाना सुजानगंज जौनपुर।

Check Also

थाना जफराबाद पुलिस ने धारा 333/74/351(3) बीएनएस धारा 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

रिपोर्टर एहतेशाम खान *थाना जफराबाद पुलिस ने धारा 333/74/351(3) बीएनएस धारा 7/8 पाक्सो एक्ट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *