केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश : पायलट और बच्चे समेत 5 की मौत

- खराब मौसम बना हादसे की वजह, 8 दिन पहले भी हुआ था इमरजेंसी लैंडिंग का मामला गौरीकुंड/रुद्रप्रयाग | उत्तराखंड के चारधाम यात्रा क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। केदारनाथ मंदिर से गौरीकुंड लौट रहा एक हेलिकॉप्टर रविवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में पायलट सहित 5 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक नन्हा बच्चा भी शामिल है। हेलिकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे।
शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, खराब मौसम इस दुर्घटना की प्राथमिक वजह मानी जा रही है। आर्यन एविएशन कंपनी के इस हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ मंदिर से उड़ान भरी थी और उसे गौरीकुंड में उतरना था। लेकिन गौरीकुंड पहुंचने से पहले ही यह हादसा हो गया।
हादसे की लोकेशन और समय
रविवार सुबह 5:20 बजे के करीब यह दुर्घटना गौरीकुंड के पास घटी, जो कि केदारनाथ से नीचे उतरने वाले यात्रियों के लिए अंतिम मुख्य पड़ाव है। क्षेत्र में उस वक्त तेज बारिश और घना कोहरा था।
मृतकों में उत्तराखंड, यूपी, महाराष्ट्र और गुजरात के श्रद्धालु
उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) ने बताया कि हेलिकॉप्टर में सवार यात्री उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात से थे।NDRF और SDRF की टीमें तुरंत घटनास्थल पर भेजी गई हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है।
श्रद्धालु दर्शन कर लौट रहे थे
हेलिकॉप्टर में सवार श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर चुके थे और गौरीकुंड लौट रहे थे, जहां से वे अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाले थे।
मुख्यमंत्री धामी की प्रतिक्रिया
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद खबर मिली है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।”
हालांकि, कुछ यात्रियों की मौत की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई।
पिछले हफ्ते भी हुआ था हादसा
गौरतलब है कि सिर्फ 8 दिन पहले, 7 जून को रुद्रप्रयाग में ही एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। उस वक्त तकनीकी खराबी के कारण पायलट को सड़क पर हेलिकॉप्टर उतारना पड़ा था। लैंडिंग के दौरान हेलिकॉप्टर का पीछला हिस्सा एक कार पर गिर गया था, जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

- हेलिकॉप्टर सेवा पर सवाल
इस लगातार हो रही घटनाओं ने चारधाम यात्रा के दौरान चल रही हेलिकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। आर्यन एविएशन, हेरिटेज एविएशन, पवनहंस जैसी कंपनियां केदारनाथ रूट पर सेवाएं देती हैं, लेकिन बार-बार तकनीकी खराबी और खराब मौसम में उड़ान भरना यात्रियों के लिए खतरा बनता जा रहा है।
DGCA की निगरानी पर भी सवाल
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने हाल ही में इन रूट्स पर उड़ान भरने वाली कंपनियों के उड़ान रिकॉर्ड और मेंटेनेंस रिपोर्ट की जांच शुरू की थी, लेकिन ठोस नतीजे आने से पहले ही यह हादसा हो गया।
श्रद्धालुओं में डर और नाराजगी
हर साल लाखों श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा सुविधा का साधन है, लेकिन लगातार हो रही घटनाओं ने लोगों में डर पैदा कर दिया है।
श्रद्धालुओं के एक समूह ने हादसे के बाद कहा, “हम भगवान का दर्शन करने आए थे, लेकिन अब हेलिकॉप्टर में बैठने से डर लग रहा है। सरकार को जांच करानी चाहिए।”
मांग : उड़ान संचालन पर तुरंत समीक्षा
स्थानीय नेताओं, पर्यावरणविदों और नागरिक संगठनों ने मांग की है कि:
हेलिकॉप्टर उड़ानों पर मौसम के आधार पर अधिक सख्ती लागू की जाए।
कंपनियों के तकनीकी निरीक्षण की प्रक्रिया पारदर्शी हो।
चारधाम यात्रा रूट पर अत्यधिक उड़ानों को सीमित किया जाए।
हेलिकॉप्टर हादसे की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया जा सकता है।पर्यटन मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर DGCA फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) का विश्लेषण करेगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि अंतिम क्षणों में हेलिकॉप्टर में क्या हुआ।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home