The sample sent : शामली: ट्रेन में नशे में दिखे गार्ड साहब! चौंक गए यात्री, मेडिकल जांच के लिए भेजा गया सैंपल

- हमारे देश की आधे से ज्यादा आबादी ट्रेन में यात्रा करती है. ट्रेन की यात्रा सुलभ और सस्ती मानी जाती है जिसको लेकर लाखों लोग रोजाना ट्रेन में सफर करते है. लेकिन जो तस्वीर उत्तर प्रदेश के जनपद शामली से सामने आयी है उसे देखकर शायद आप सहम जाए. शामली में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि दिल्ली से शामली आने वाली ट्रेन संख्या 64021 का बताया जा रहा है.
- यात्रियों ने बनाया वीडियो
दावा है कि गार्ड साहब नशे की हालत में ट्रेन के फर्श पर पड़े हुए थे. वहीं उनके बैठने वाली सीट के सामने एक बोतल भी रखी हुई है. यह वायरल वीडियो ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों द्वारा बनाई गई है और उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है वहीं शामली पहुंचने पर ट्रेन संख्या 64021 के गार्ड का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. ट्रेन के गार्ड का नाम सुभाष चंद बताया जा रहा है. - लड़खड़ा रही थी गार्ड साहब की जुबान!
बताया जा रहा है कि जब अलावलपुर इदरीशपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंची तो कुछ यात्रियों ने देखा कि गार्ड साहब नशे की हालत में ट्रेन के फर्श पर पड़े हुए हैं तो उनसे कुछ यात्रियों ने पूछा कि आप ठीक हैं या आपको कोई दिक्कत है तो वह सही तरीके से किसी भी बात का जवाब नहीं दे पाए. उनकी जुबान लड़खड़ा रही थी, जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर उतरे यात्रियों ने अन्य यात्रियों को भी बता दिया और बहुत सारे यात्री गार्ड साहब के केबिन के बाहर इकट्ठा हो गए और वीडियो बनाने लगे. - रेलवे स्टेशन पर स्थित अस्पताल में मेडिकल परीक्षण
वीडियो में बताया जा रहा है कि सिग्नल के डाउन होने के बाद भी गार्ड साहब द्वारा ट्रेन को चलने के लिए अनुमति नहीं दी जा रही थी, जिसकी वजह से ट्रेन रेलवे स्टेशन पर भी खड़ी रही. ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों द्वारा पूरे मामले की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद जैसे तैसे करके ड्राइवर द्वारा ट्रेन को बड़ौत रेलवे स्टेशन तक लाया गया और वहां से फिर गार्ड साहब के सब्सीट्यूट में किसी अन्य रेलवे कर्मचारी को गार्ड साहब के केबिन में चढ़ाया गया और ट्रेन को शामली तक लाया गया. वहीं शामली पहुंचने के बाद गार्ड साहब का शामली रेलवे स्टेशन पर स्थित अस्पताल में मेडिकल परीक्षण भी कराया गया. बताया जा रहा है कि कुछ सैंपल भी लिए गए हैं और उनको प्रयोगशाला भेजा गया है - आरपीएफ इंस्पेक्टर ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर जब एबीपी न्यूज़ ने आरपीएफ इंस्पेक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि 64021 से जो ट्रेन दिल्ली से शामली आती है, उसमें अलावलपुर रेलवे स्टेशन पर जब वह रुकी हुई थी तो वहां से एक शिकायत मिली थी कि गार्ड साहब की हालत ठीक नहीं है. जिसके बाद बड़ौत रेलवे स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने के बाद उनके स्थान पर रेलवे के अन्य कर्मचारियों को बैठाया गया था और उनके द्वारा ट्रेन को शामली तक लाया गया, जिसके बाद शामली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर गार्ड साहब का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. उन्होंने शराब का सेवन किया था या फिर उनकी तबीयत खराब थी यह तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, फिलहाल रेलवे के अधिकारियों द्वारा हमसे सहयोग मांगा गया था और हम सहयोग के लिए वहां पर पहुंचे थे.
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
- News Editor- (Jyoti Parjapati)