Try to crush :पुलिसकर्मियों ने की महिला SHO से बदसलूकी, बुलंदशहर में गाड़ी से कुचलने की कोशिश

- कॉन्स्टेबल अनुज चौधरी और रूधन खोखर ने उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी लगा दी। जब महिला ने उनसे गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दोनों बदसलूकी करने लगे। महिला ने दोनों कॉन्स्टेबल को बताया कि मैं महिला थाने की प्रभारी हूं। तब भी दोनों नहीं माने। दोनों ने कहा कि होगी थाना प्रभारी, जाओ कप्तान को फोन करके बता दो। एएसपी से शिकायत के बाद दोनों कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी ने दोनों के खिलाफ जांच बैठा दी है। बुलंदशहर में 2 कॉन्स्टेबल ने महिला SHO से बदसलूकी की। उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। एसएचओ सिविल ड्रेस में खुद को डॉक्टर को दिखाने आई थीं। तभी कॉन्स्टेबल ने उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की गाड़ी लगा दी।
- जब महिला ने उनसे गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दोनों बदसलूकी करने लगे। महिला ने दोनों कॉन्स्टेबल को बताया कि मैं महिला थाने की प्रभारी हूं। तब भी दोनों नहीं माने। दोनों ने कहा कि होगी थाना प्रभारी, जाओ कप्तान को फोन करके बता दो। एएसपी से शिकायत के बाद दोनों कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एसएसपी ने दोनों के खिलाफ जांच बैठा दी है। घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे, मेडिकल में इसकी पुष्टि हुई है। मामला शनिवार देर रात का आवास विकास कॉलोनी के पास का है।रजनी वर्मा महिला थाने की प्रभारी हैं। दोनों कॉन्स्टेबल का नाम अनुज चौधरी और रूधन खोखर है। दोनों कोतवाली देहात की मंडी चौकी पर तैनात हैं। रजनी वर्मा ने बताया, मेरी तबीयत खराब है। मैं शनिवार को डॉक्टर के पास दवा लेने के लिए गई थी।
- साथ में मेरा पेट भी था। मैं जब डॉक्टर को दिखाकर क्लिनिक से बाहर निकली तो मेरी गाड़ी के आगे 2 कॉन्स्टेबल गाड़ी लगाए खड़े थे। मैंने उनसे कहा- गाड़ी हटा लीजिए, लेकिन वो लोग नहीं माने। मुझे ही उल्टा सीधा बोलने लगे। उनके चिल्लाने पर मेरा पेट भौंकने लगा तो उसके लिए भी उल्टा-सीधा कहा। मैंने उनको जब अपना परिचय दिया तो मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। लोगों के रोकने पर वो दोनों रुके। मैंने मौके से ही एएसपी ऋजुल कुमार को फोन कर घटना के बारे में बताया। उन्होंने मौके पर कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेंद्र राठौर को भेजा। वह दोनों को अपनी गाड़ी में बैठाकर मेडिकल के लिए ले गए। जहां दोनों के शराब पीने की बात सामने आई है।SSP बोले- जांच के बाद दोनों पर एक्शन लिया जाएगा एसएसपी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। सिपाहियों ने महिला थाना प्रभारी रजनी वर्मा से अभद्रता की है। इसके बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच एएसपी ऋजुल को दी गई है। जांच के बाद दोनों सिपाहियों पर एक्शन लिया जाएगा।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)