Pankaj Aggarwal, President : बांदा को ऑपरेटिव बैंक की प्रगति पर मुख्यमंत्री संतुष्ट, अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने दी रिपोर्ट

बांदा:- डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लि0 बांदा के अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल ने मा0मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से दिनांक 07.07.2025 को भेंट कर सहकारिता विभाग एवं बैंक की प्रगति से अवगत कराया गया कि बैंक जून 2023 में उनकी प्रबन्ध समिति का निर्वाचन होने के उपरान्त उनको बैंक का सभापति चुना गया था , बैंक में उनके कार्यकाल में 31 मार्च 2024 के बैंक के बैलेन्सशीट में 31 मार्च 2023 तक बैंक की कुल 28 शाखायें में से 17 शाखायें लाभ पर थी, जिनमें वृद्धि कर 31 मार्च 2024 को 20 शाखायें एवं 31 मार्च 2025 में 22 शाखायें लाभ पर हो गयी । इसी प्रकार बैंक का 31 मार्च 2023 को सकल लाभ 288.52 लाख रू0 था जिसमें 31 मार्च 2024 में 303.72 लाख रू0 एवं 31 मार्च 2025 में 580.64 लाख रू0 का सकल लाभ बैंक द्वारा अर्जित किया गया। 31 मार्च 2023 को बैंक में निक्षेप 46964.60 लाख रू0 था जिसमें 31 मार्च 2024 को वृद्धि कर 48935.70 लाख रू0 एवं 31 मार्च 2025 में उत्तरोतर वृद्धि करते हुये 51614.79 लाख रू0 हो गया । बैंक का 31 मार्च 2023 को ऋण अवशेष 20397.69 लाख रू0 था जो 31 मार्च 2024 को 29784.45 लाख रू. करते हुये 31 मार्च 2025 में 32790.46 लाख रू0 कर दिया गया ।
बैंक का कुल व्यवसाय 31 मार्च 2023 को 67362.29 लाख रू0 था जिसमें वृद्धि करते हुये 31 मार्च 2024 को 78720.15 लाख रू0 एवं 31 मार्च 2025 को 84405.25 लाख रू0 कर दिया गया है। इसी प्रकार सहकारी देयों की वसूली में 30 जून 2023 को बैंक की वसूली 54.45 प्रतिशत थी जिसमें वृद्धि करते हुये 30 जून 2024 को 65.66 प्रतिशत एवं 30 जून 2025 में 70 प्रतिशत वसूली की गयी। सहकारी देयों की वसूली में 30 जून 2023 तक जनपद – बांदा की एक बी पैक्स रामपुर एवं चित्रकूट की एक बी पैक्स रैपुरा अपनी पूरी बैंक की मांग शत प्रतिशत अदा की जाती है जिसमें वृद्धि 30 जून 2024 को जनपद – बांदा में तीन बी पैक्स यथा रामपुर, चिल्ला एवं तिन्दवारी (उ0) तथा जनपद – चित्रकूट की बी पैक्स रैपुरा एवं रामनगर की बैंक की शत प्रतिशत मांग अदा करायी गयी ।पुनः वसूली में भी वृद्धि करने के साथ 30 जून 2024 में जनपद – बांदा में एक बी पैक्स विसण्डा को बढाकर जनपद- बांदा में 4 बी पैक्स एवं जनपद – चित्रकूट की 2 बी पैक्स द्वारा अपनी बैंक की मांग शत प्रतिशत अदा की गयी है, की विस्तृत जानकारी दी गयी । जिस पर मा. मुख्यमंत्री महोदय द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुये जनपद – बांदा एवं चित्रकूट के सहकारिता आन्दोलन में मजबूत करने हेतु सुझाव दिया गया जिसके अनुसार कार्यवाही करते हुये बांदा बैंक को और अधिक मजबूत करने का प्रयास किये जाने का आश्वासन मेरे द्वारा दिया गया ।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)