Kallu Singh Rajput : भाजपा जिला कार्यालय में वृक्षारोपण करते जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत

वृक्षारोपण प्रदूषण मुक्त स्वस्थ वातावरण बनाने का महत्वपूर्ण कदम
प्रेम और प्रकृति का आपसी मिलन एक पेड़ माँ के नाम बाँदा l
भाजपा द्वारा आयोजित गए ” एक पेड़ माँ के नाम ” अभियान कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 1395 बूथों में जनप्रतिनिधियों व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगभग 6 हजार 975 पौधे लगाए गए l तिंदवारी विधान सभा के निरीक्षण भवन परिसर तिंदवारी में जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद द्वारा पौधरोपण किया गया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तरप्रदेश ” एक पेड़ माँ के नाम ” अभियान के अंतर्गत 37 करोड़ + पौधरोपण का कीर्तिमान स्थापित करने जी रहा है l उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही हम स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण सृजित करने कि दिशा में आगे बढ़ सकते हैँ l एक पेड़ माँ के नाम सिर्फ एक वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं है वल्कि यह समाज के प्रकृति के प्रति नई चेतना और सम्बेदना का परिचायक बन चुका है l
भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने भाजपा जिला कार्यालय में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि माँ ने जीवन दिया , पेड़ जीवन को जीने का आधार देते हैँ दोनों नि: स्वार्थ व अमूल्य है l इस वन महोत्सव पर मन को एक नया जीवन समर्पित करें l एक पेड़ माँ के नाम प्रेम और प्रकृति का आपसी मिलन है l पर्यावरण संतुलन सामूहिक प्रयास से ही संभव है इसलिए प्रत्येक नागरिक को पौधरोपण के इस वृहद अभियान में जुड़ना चाहिए l पूर्व जिला उपाध्यक्ष उत्तम सक्सेना ने शहर के सेक्टर 9 के बूथ 121 में वृक्षारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का मूल आधार है प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक पौधा अपनी माँ के नाम अवश्य लगाना चाहिए l यह कार्य न केवल पर्यावरण संरक्षण का माध्यम है वल्कि माँ का कर्ज चुकाने की एक भावनात्मक अभिव्यक्ति है l
नगर पंचायत बबेरू अध्यक्ष ने अपनी नगर पंचायत परिसर में , ब्लाक प्रमुख बड़ोखर स्वर्ण सिंह सोनू ने बड़ोखर ब्लाक के ग्राम दुरेडी में, क्षेत्रीय मंत्री राजेश सेन ने नाव चेतना पार्क नवाब टैंक में नीम , कदम्ब, जामुन, आवला, अमरुद आदि का पौधरोपण किया l इसी प्रकार नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने नरैनी विधानसभा के ब्लाक परिसर नरैनी में वृक्षारोपण किया l इसी प्रकार जिले के सभी बूथों में मण्डल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया l
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)