Death of electrician : पिक-अप की टक्कर से बाइक सवार विद्युतकर्मी की मौत

- दिल्ली- यमुनोत्री हाइवे पर कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव दाउदपुरा इंटर कॉलेज के पास अनियंत्रित पिक-अप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक रोहित निवासी गांव मंझाड़ी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली बेहट पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जाता है कि मृतक विद्युत विभाग में घुन्ना बिजलीघर पर एसएसओ था और ड्यूटी खत्म कर वापस अपने गांव लौट रहा था। वाहन की टक्कर से बाइक सवार विद्युतकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
- वहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने पिकअप चालक को वाहन सहित पकड़ लियाहादसा सोमवार को दोपहर दो बजे हुआ। चिलकाना क्षेत्र के दुमझेड़ी बिजलीघर पर तैनात टीजी टू चंद्रशेखर सिंह 38 पुत्र अतर सिंह निवासी ओजपुरा नवीन नगर सहारनपुर दुमझेड़ी से लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही वे पिलखनी बस स्टैंड पर पहुंचे सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने गलत दिशा में जाकर उनकी बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में चंद्रशेखर उछलकर दूर जा गिरे तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।
- हादसा होते देख राहगीरों ने गाड़ी को घेर लिया तथा पुलिस को खबर की। इसी बीच गश्त करते हुए मेडिकल पुलिस चौकी इंचार्ज चंद्रपाल सिंह भी मौके पर आ गए। उन्होंने घायल को उठाकर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान चंद्रशेखर की माैत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे का जिम्मेदार वाहन एक धार्मिक संस्था से जुड़ा हुआ था जो बांटने के लिए गर्म वस्त्र लेकर कहीं जा रहा था। अभी तक परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)