The price of tickets will not increase : सावन में सुबह-शाम एक-एक घंटे मिलेंगे बाबा के झांकी दर्शन, नहीं बढ़ेंगे टिकटों के दाम

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन माह की भारी भीड़ को देखते हुए वीआईपी दर्शन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिए गए हैं। मंदिर प्रशासन ने बताया कि 9 अगस्त तक वीआईपी दर्शन सेवा बंद रहेगी, ताकि आम श्रद्धालुओं की सुचारु व्यवस्था बनी रहे। श्रावण मास की शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है और इस पवित्र महीने में लाखों श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा, उपवास और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग ले रहे हैं.
देशभर के श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से बाबा के दर्शन कर सकेंगे। भीड़ प्रबंधन के लिए धाम परिसर में जिगजैग बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। महाकुंभ की तरह ही सावन में यातायात और पार्किंग के इंतजाम होंगे। सबसे खास बात यह है कि इस बार आरती और सुगम दर्शन के टिकट के दाम में बढ़ोतरी नहीं होगी।
सावन मास में पहली बार काशी की जनता के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम में अलग से इंतजाम होंगे। स्थानीय श्रद्धालुओं को एक घंटे सुबह और एक घंटे शाम को बाबा के दर्शन मिलेंगे। यह सुविधा सावन के सोमवार और विशेष पर्व या दिवसों पर नहीं मिलेगी। मंगलवार से रविवार के बीच सुबह चार बजे से पांच बजे और शाम चार से पांच बजे तक झांकी दर्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।वहीं, देशभर के श्रद्धालु घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से बाबा के दर्शन कर सकेंगे। भीड़ प्रबंधन के लिए धाम परिसर में जिगजैग बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। महाकुंभ की तरह ही सावन में यातायात और पार्किंग के इंतजाम होंगे। सबसे खास बात यह है कि इस बार आरती और सुगम दर्शन के टिकट के दाम में बढ़ोतरी नहीं होगी। श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित सभागार में बृहस्पतिवार को सावन मास की तैयारियों की बैठक हुई। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम और पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम दर्शन-पूजन और सुविधाओं को बेहतर बनाने की रणनीति बनाई गई। बैठक में कहा गया कि 11 जुलाई से नौ अगस्त तक सावन के दर्शन-पूजन होंगे। जो दर्शनार्थी जो धाम पहुंचने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए सावन भर लाइव दर्शन की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध रहेगी।
स्मार्ट वाच के साथ नहीं मिलेगा धाम परिसर में प्रवेश
विश्वनाथ धाम परिसर में प्रवेश से पहले श्रद्धालुओं की जांच होगी। किसी भी श्रद्धालु को स्मार्ट वाच के साथ परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मोबाइल फोन और ईयर फोन के साथ प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। तंबाकू उत्पाद और कॉस्मेटिक नहीं ले जाया जा सकेगा। बड़े बैग के साथ अन्य वर्जित वस्तुओं को भी प्रतिबंधित किया गया है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)