son remained pension harappa : लखनऊ में मृत पिता को कागजों पर ज़िंदा दिखा कर सालों तक पेंशन हड़प्पा रहा बेटा

लखनऊ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है
लखनऊ में प्रेम शंकर तिवारी नाम के शख़्स ने अपने मृत पिता को कागजों पर ज़िंदा दिखाकर सालों तक पेंशन हड़प ली. बेटे ने किसी और शख़्स को किराये पर पिता बनाकर अफसरों को गुमराह किया. वहीं मामला पकड़ में आने पर अब पेंशन विभाग ने शख़्स को वसूली का नोटिस जारी कर दिया है. ये पूरा मामला लखनऊ के तेलीबाग इलाके का है.
लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतने बड़े फर्जीवाड़े के बावजूद अब तक आलोक तिवारी के खिलाफ कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. विभाग का कहना है कि अगर रिकवरी नहीं होती तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उधर, पेंशन विभाग में पिछले दो सालों में ऐसे कई घपले सामने आ चुके हैं, जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)