Missing with daughter : 22 वर्षीय नीलम बेटी संग लापता, सूचना मिलने पर थाना जहानाबाद या परिजनों को बताएं

सर्वसाधारणों को सूचित किया जाता है पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम तेजनगर गोटिया से एक 22 वर्षीय नीलम नामक विवाहिता अपनी दो वर्षीय मासूम बच्ची लाडली और गुड्डी के साथ दिनांक 9 जुलाई 2015 को सुबह 8:00 बजे से बिना बताए कहीं चली गई है।जिन्हे परिजनों के द्वारा काफी ढूंढा गया है मगर उनकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।परिजनों के द्वारा थाना जहानाबाद में गुमसुदगी की दर्ज की गई है।जिस किसी व्यक्ति सज्जन को भी इस संबंध में जानकारी मिलती है तो वह थाना जहानाबाद पुलिस के सरकारी नंबर9454404097 एवं परिजनों के निम्नलिखित 79832791 45,952811 8997,9259476834 नंबरों पर जानकारी देने की कृपा करें।पुलिस के द्वारा बताया गया है गुमशुदा की सूचना मिली है,गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।पुलिस द्वारा गुमशुदा लोगों को तलाशा जा रहा है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)