Three vicious arrested : ताला ठीक करने के बहाने घरों में चोरी करने वाले गिरोह पर्दाफाश, तीन शातिर गिरफ्तार

- सहारनपुर: थाना कोतवाली देहात और सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने ताला ठीक करने के नाम पर घरों में घुसकर कीमती जेवरात चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 150 ग्राम सोने व 200 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। प्रेस को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सहारनपुर सिटी ने बताया कि 6 जुलाई को वादी राकेश कम्बोज निवासी महाराजा गार्डन, बेहट रोड ने अपने घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
- चोरों ने अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने घर में प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस पर कोतवाली देहात में बीएनएस की धारा 305ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के लिए गठित दो टीमों ने मुखबिर की सूचना पर आज 10 जुलाई को महाराजा गार्डन कॉलोनी से तीन शातिर आरोपियों अजय सिंह, सुरेंद्र उर्फ सुलेन्द्र और पारस कौर को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के निवासी हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे खुद को सिखलीगर जाति से हैं और अलग-अलग शहरों में जाकर ताला-चाबी ठीक करने के बहाने घरों की रेकी कर चोरी करते हैं।
- घटनाओं को अंजाम देने के बाद वे किसी होटल में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी अभियुक्तों में अजय सिंह निवासी जिला धार म.प्र. सुरेन्द्र उर्फ सुलेन्द्र निवासी जिला इंदौर, म.प्र. पारस कौर निवासी जिला धार, म.प्र. के कब्जे से सोने के कंगन, अंगूठी, झुमके, मंगलसूत्र, चैन, गिन्नी सहित चांदी की पायल, कंडूली, बिछुए, सिक्के और दस्तावेज बरामद हुए। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक सुदेशपाल व बबलू कुमार, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार (सर्विलांस टीम), गौरव त्यागी, दिनेश कुमार, कांस्टेबल बिजेन्द्र सिंह और महिला कांस्टेबल शीतल आदि शामिल रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)