Tree plantation is happening on paper : फर्जीवाड़ा: एक ही फोटो के सहारे दो दिनों से कागजों पर हो रहा वृक्षारोपण

हरदोई:- सुरसा ब्लॉक में मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा जारी है, पुरानी फोटो अपलोड कर दो-दो सौ श्रमिकों की फर्जी अटेंडेंस लगाई लगाई जा रही हैं, ये सब फर्जीवाड़ा खुलेआम किया जा रहा है, पर जिम्मेदारों को दिखाई नहीं दे रहा है। ताज़ा मामला ग्राम पंचायत टिकरी का है, जहाँ 11 और 12 जुलाई 2025 को वृक्षारोपण कार्य मनरेगा के तहत दर्शाया गया है। एनएमएमएस पोर्टल पर दोनों दिन एक ही फोटो को अपलोड कर फर्जीवाड़ा किया गया है, जिसके जरिये प्रतिदिन 07 श्रमिकों की जियो टैगिंग से अटेंडेंस लगाई गई है, हालांकि फोटो में महिलाएं जरूर दिख रही हैं, पर दोनों ही दिनों में किसी भी महिला श्रमिक की उपस्थिति नहीं दर्शाई गई है। मतलब साफ है कि मनरेगा में सरकारी धन का गबन खुलेआम जारी है, और जिम्मेदार बेख़बर हैं।
हालांकि सरकार द्वारा जियो टैगिंग व एनएमएमएस व्यवस्था पारदर्शिता के लिए बनाई गई है, पर इस व्यवस्था में भी फर्जीवाड़ा कर सरकार को चूना लगाया जा रहा है। इससे पूर्व इसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कैरमैर में मनरेगा में फर्जीवाड़ा सामने आया था, जिसमें श्रमिकों के एक ही समहू वाली फोटो को एक ही दिन व एक ही समय पर कई अलग अलग कार्यों के अटेंडेंस में प्रयोग किया गया था। किंतु ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा फर्जीवाड़े पर पर्दा डाल दिया गया, जिस कारण कई बड़ी ग्राम पंचायतों में हर दिन दो-दो सौ फर्जी श्रमिकों की अटेंडेंस दर्शाकर बिना काम कराये मनरेगा के धन की लूट की जा रही है। इससे स्पष्ट है कि केंद्र सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना हरदोई में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है, जिसमें मनरेगा निगरानी करने वाले जिम्मेदारों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है। सीडीओ सान्या छाबड़ा ने कहा मामले की जाँच कराएँगे, जो दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)