Six accused arrested : जमीन विवाद में पहुंचे सिपाहियों से मारपीट, ग्रामीणों ने हमला किया, छह आरोपी गिरफ्तार ?

Six accused arrested : जमीन विवाद में पहुंचे सिपाहियों से मारपीट, ग्रामीणों ने हमला किया, छह आरोपी गिरफ्तार

Six accused arrested : जमीन विवाद में पहुंचे सिपाहियों से मारपीट, ग्रामीणों ने हमला किया, छह आरोपी गिरफ्तार ?
Six accused arrested : जमीन विवाद में पहुंचे सिपाहियों से मारपीट, ग्रामीणों ने हमला किया, छह आरोपी गिरफ्तार ?

मेरठ:-  जिले के जानी थाना क्षेत्र के जानी कलां गांव में पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने पीटा, दबंगों ने दो सिपाहियों की लाठी डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल। दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़े की सूचना पर पहुंचे थे दो सिपाही, दोनों पक्षो में ज़मीन को लेकर था विवाद। महिलाओं ने सिपाही का मोबाइल छीनने की भी कोशिश की, मारपीट में दोनों सिपाही घायल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आधा दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार।

जानी कलां गांव में दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। बीचबचाव कराया तो एक पक्ष ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला कर दिया। बाद में एसओ अतिरिक्त पुलिस बल के साथ पहुंचे तो आरोपी भाग गए। जानीखुर्द के गांव जानी कलां में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी लड़ रहे व्यक्तियों ने पथराव कर दिया। इस घटना में दो सिपाही घायल हुए हैं। वहीं गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव जानी कलां में जमीन को लेकर शाहिद अमीन और ननवा पक्ष के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। दो दिन पूर्व तहसील कर्मियों की सहायता से अमीन पक्ष ने जमीन पर कब्जा कर लिया। इस दौरान ननवा पक्ष ने कब्जा लेने का विरोध किया था। लेकिन पुलिस की मौजूदगी के चलते वे कुछ नहीं कर पाए थे।

शुक्रवार को शाहिद अमीन पक्ष कब्जा ली जमीन पर मिट्टी डाल रहा था। इस बात का पता चलने पर ननवा पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गये। उन्होंने जमीन पर मिट्टी डालने का विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते पथराव और लाठी डंडे चलने लगे।  सूचना पर थाना पुलिस के दो सिपाही मौके पर पहुंचे। उन्होंने झगड़े को रोकने का प्रयास किया। इस बात से गुस्साए एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और डंडों से उनकी पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार दोनों पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।  वहीं घटना की जानकारी पर थाना प्रभारी महेश राठौर पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो मारपीट कर रहे लोग मौके से भाग निकले। सीओ सरधना संजय कुमार जयसवाल ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। जांच कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

Death of a young man : आकाशीय बिजली गिरने से हुई युवक की मौत ?

Death of a young man : आकाशीय बिजली गिरने से हुई युवक की मौत ?

Death of a young man : आकाशीय बिजली गिरने से हुई युवक की मौत   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *