अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Trees Fallen On The Ground: तहसील परिसर में बीते नौ अगस्त को गिरा इमली का पेड़ भी बड़ा बदकिस्मत ?
- सरकारी सिस्टम में अड़ा हूं, तभी तो महीने भर से पड़ा हूं खागा : तहसील परिसर में बीते नौ अगस्त को गिरा इमली का पेड़ भी बड़ा बदकिस्मत है। एक महीने से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी इसे नहीं हटाया जा सका। चार परिवार, जैसे-तैसे पेड़ से बगल से पगडंडी बनाकर निकल रहे हैं। सरकारी सिस्टम में पेड़ ऐसा फंसा कि देखने के लिए तो कई ठेकेदार आए, काटने की हिम्मत कोई नहीं कर सका। हुआ यूं कि सरकारी जमीन पर होने के कारण पेड़ पर प्रशासनिक अधिपत्य है। सड़क किनारे होता या फिर किसी बड़े अधिकारी के आवागमन का रास्ता बाधित होता तो तत्काल ही इसे रास्ते से हटा दिया जाता। अब सरकारी जमीन पर गिरे पेड़ को पूरे सरकारी सिस्टम से गुजरना होगा, जिसके लिए उसे नीलामी और अच्छी कीमत के साथ ही काटे जाने वाले विशेष दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। https://andekhikhabar.com/pm-modis-birthday/
Trees Fallen On The Ground: तहसील परिसर में बीते नौ अगस्त को गिरा इमली का पेड़ भी बड़ा बदकिस्मत ?
- “शहीदों की चिताओं में लगेंगे हर बरस मेले। वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा।।” 18 सितंबर 2016 को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 16 जवानों को आज दिनाँक 18/9/24 को शाम 5 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में शास्त्री चौक में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगों ने शास्त्री जी की प्रतिमा में माल्यार्पण व पुष्पांजलि दी गई ।
Trees Fallen On The Ground: तहसील परिसर में बीते नौ अगस्त को गिरा इमली का पेड़ भी बड़ा बदकिस्मत ?
- जिसमें सभी आजीवन सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर सभी लोगों द्वारा “उरी शहीदों का बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान”भारतमाता की जय,वंदेमातरम के नारे लगाये गए।इस अवसर पर सिविल लाइंस सभासद विनय तिवारी,ऋतिक पाल सभासद मुराइनटोला,अतीश पासवान हरिहरगंज,कार्यकारिणी सदस्य संजय सिन्हा,दिलीप कुमार श्रीवास्तव,आजीवन सदस्य वेदप्रकाश गुप्ता,सुजीत सिन्हा,संजय श्रीवास्तव,रीता श्रीवास्तव,सुरेश कुमार श्रीवास्तव,प्रवीण प्रसून,शरद कुमार श्रीवास्तव,प्रशांत पाटिल,चैतन्य यादव,सुरेश चंद्र श्रीवास्तव,रामप्रकाश मौर्य,अंगद सिंह,रवि द्विवेदी,वकास फारूकी सहित तमाम नागरिक उपस्थित रहे।