Has been arrested : मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने फर्ज़ी मार्कशीट बनाने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है

- मुजफ्फरनगर:- पुलिस ने रुपये लेकर फर्जी मार्कशीट तैयार कर देने वाले गिरोह के दो सदस्यों को दबोच लिया। जबकि गैंग के दो सदस्य अभी फरार हैं। आरोपितों ने दक्षिणी खालापार के एक व्यक्ति को फर्जी मार्कशीट दी थी। पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
- एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी खालापार निवासी गुलनवाज को नौकरी के लिए मार्कशीट की जरूरत थी। उसकी मुलाकात कुछ दिन पूर्व हासिन से हुई। आरोपित ने उसे बताया कि उसने न्यू एजूकेशन के नाम से यूनिक प्लाजा में कार्यालय खोला हुआ है। वह हाईस्कूल की मार्कशीट 18 हजार रुपए व इंटर की मार्कशीट 25 हजार रुपए में देता है।
Has been arrested : मुज़फ़्फ़रनगर पुलिस ने फर्ज़ी मार्कशीट बनाने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है - आरोपित ने उसे विश्वास दिलाया कि मार्कशीट से उसकी नोएडा में नौकरी लगने की गांरटी है। उसकी बातों पर विश्वास करके उसने अपना आधार कार्ड, दो फोटो व पैसे दे दिए। दो दिन पूर्व आरोपित ने उसे बुलाकर मार्कशीट दे दी। मार्कशीट को देखकर उसे शक हुआ तो उसने अपने परिचितों को मार्कशीट दिखाई, क्योंकि मार्कशीट पर 26 जून 2023 की तारीख लिखी थी।
- पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच की। आरोपित ने अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अन्य आरोपितों की धरपकड़ शुरू की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए यूनीक प्लाजा से मोहम्मद हासिन पुत्र मोहम्म्द सलीम निवासी 767 उत्तरी लद्दावाला और शादाब पुत्र शफीक निवासी गली नंबर-5, 762/40 रहमत नगर खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। जबकि गैंग के सदस्य अब्दुल रहीम पुत्र यूसुफ निवासी ग्राम सोहजनी थाना भवन, शामली और राकेश कुमार, शान्तिपुरम प्रयागराज की तलाश की जा रही है।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)