Dialogue Center : भरतपुर: ‘तेरे मेरे सपने’ विवाह पूर्व संवाद केंद्र ने छात्राओं को किया जागरूक

- भरतपुर। जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराजा बदन सिंह में ‘तेरे मेरे सपने’ विवाह पूर्व संवाद केंद्र द्वारा एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में केंद्र के प्रबंधक नीरज कुंतल और लीगल एडवाइजर मनीषा कुमारी ने स्कूल की छात्राओं को विवाह पूर्व संवाद के महत्व और केंद्र की अभिनव पहल के बारे में जानकारी दी।टूटते रिश्तों को बचाने की पहल
- केंद्र प्रबंधक नीरज कुंतल ने बताया कि यदि विवाह से पहले ही युवक-युवतियों को संवाद, मानसिक स्वास्थ्य और जिम्मेदारियों के संबंध में उचित मार्गदर्शन मिल जाए, तो विवाह के बाद होने वाली समस्याएं, घरेलू हिंसा और तलाक जैसी स्थितियों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने इस पहल के मुख्य उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि इसका लक्ष्य मजबूत रिश्तों को बढ़ावा देना, लोगों को सशक्त बनाना और परिवारों को मजबूत बनाना है। कुंतल ने छात्राओं को बताया कि केंद्र पर विवाह पूर्व युवक-युवतियों को समझ और भावनात्मक शिक्षा प्रदान की जाती है। उन्होंने छात्राओं से अपने आसपास और घर में भी इस केंद्र की जानकारी साझा करने का आग्रह किया।
- बदलती पारिवारिक व्यवस्थाओं में संवाद का महत्व महिला अधिकारिता के उप निदेशक राजेश कुमार ने इस पहल को समाज में तेजी से बदलती पारिवारिक व्यवस्थाओं और विवाह की अपेक्षाओं के बीच एक आवश्यक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि युवा विवाह से पहले संवाद और समझदारी के आवश्यक कौशल सीखें, ताकि वे सम्मानपूर्ण और स्थायी रिश्ते बना सकें
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
News Editor- (Jyoti Parjapati)