Politics On Encounter: सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं ?

अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़

Politics On Encounter: सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं ?

  • सबसे कमजोर लोग…अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद अखिलेश यादव का पहला रिएक्‍शन यूपी के उन्‍नाव में सोमवार तड़के हुए एकाउंटर में यूपी एसटीएफ के हाथों सुल्‍तानपुर डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह के मारे जाने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।अखिलेश ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है। इसके पहले अमेठी से अनुज प्रताप सिंह के पिता धर्मराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई थी जिन्‍होंने अपने बेटे के एनकाउंटर को अखिलेश यादव की इच्‍छा का परिणाम बता दिया था। धर्मराज सिंह ने कहा था कि एक ठाकुर के एनकाउंटर से कम से कम अखिलेश यादव की इच्‍छा की पूर्ति तो हो गई है।  https://www.navjivanindia.com/news/the-weakest-people-consider-encounters-as-their-strength-akhilesh-yadav-attacks-bjp-government
Politics On Encounter: सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं ?
Politics On Encounter: सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं ?

Politics On Encounter: सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं ?

  • सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म ‘एक्‍स’ पर एक ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा, ‘सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है। हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है। आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे। इसीलिए वो जाते-जाते उप्र में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि उप्र में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे। उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं। जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं। निंदनीय!’ https://andekhikhabar.com/to-s-s-b/
Politics On Encounter: सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं ?
Politics On Encounter: सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं ?

Politics On Encounter: सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं ?

मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद उठाए थे गंभीर सवाल

  • बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सुल्‍तानपुर डकैती के एक अन्‍य आरोपी मंगेश यादव के 5 सितम्‍बर को यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद गंभीर सवाल उठाए थे। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि यूपी एसटीएफ और पुलिस जाति देखकर एनकाउंटर कर रही है। इसी मामले में मुख्‍य आरोपी विपिन सिंह के कोर्ट में सरेंडर कर देने और कुछ अन्‍य आरोपियों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किए जाने और मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराए जाने को अखिलेश यादव ने जाति आधारित भेदभाव बताया था। उन्‍होंने एसटीएफ को ‘स्‍पेशल ठाकुर फोर्स’ तक करार दिया था। इसी बीच सोमवार तड़के अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद कई लोगों ने इस कार्रवाई को उनके बयानों से जोड़कर देखा। अनुज के पिता ने तो यहां तक कह दिया कि एक ठाकुर के एनकाउंटर से कम से कम अखिलेश यादव की इच्‍छा पूरी हो गई है। https://andekhikhabar.com/muzaffarnagar-traffic/
Politics On Encounter: सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं ?
Politics On Encounter: सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं ?

Politics On Encounter: सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं ?

एनकाउंटर पर सियासत

  • मंगेश यादव की तरह अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर को लेकर भी यूपी में सियासत तेज हो गई है। सपा प्रवक्‍ता सुनील सिंह साजन ने इस एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्‍होंने कहा कि एक मामले (सुल्‍तानपुर डकैती) में एसटीएफ कितनी थ्‍योरी लाएगी। पुलिस को एनकाउंटर का अधिकार नहीं है। सजा देना अदालतों का काम है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई के लिए संकल्पित है। सुभासपा अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के प्रमुख डा.संजय निषाद ने भी कहा कि यूपी में अपराधियों के खिलाफ निष्‍पक्ष कार्रवाई हो रही है।

ये भी पढ़ें:
https://www.atozcrimenews.co.in/
https://andekhikhabar.com/
https://www.youtube.com/@AtoZCRIMENEWS https://www.youtube.com/channel/UCFMPk_mb-vyu3l4R_Foa6uQ
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://x.com/home

Check Also

United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूरे जोश के साथ पहुंची हापुड़ की टीम मिला सम्मान ?

  अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़ United Nations : संस्था के राष्ट्रीय अधिवेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *