Pankaj Bhaiya arrested : भाजपा नेता से रंगदारी मांगने वाला पंकज भैया गिरफ्तार ?

भाजपा नेता से रंगदारी मांगने वाला पंकज भैया गिरफ्तार

Pankaj Bhaiya arrested : भाजपा नेता से रंगदारी मांगने वाला पंकज भैया गिरफ्तार ?
Pankaj Bhaiya arrested : भाजपा नेता से रंगदारी मांगने वाला पंकज भैया गिरफ्तार ?

भगवानपुर/छुटमलपुर
अपने आप को भाजपा नेता,हिंदूवादी नेता कहने वाले छुटमलपुर निवासी पंकज भैया को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पंकज भैया भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रमुख व्यवसाई साहब सिंह पुंडीर और उनके भाई नीरज पुंडीर से करोड़ो की ब्लैकमेलिंग कर रहा था,बताया गया है कि पंकज भैया पर इससे पहले भी कई थानों में ब्लैकमेलिंग समेत अलग अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, देहरादून में भी कई बड़े बिल्डरों से डरा धमकाकर पंकज मोटी वसूली कर चुका है,पंकज भैया पहले तो मोटी आसामी को सेलेक्ट करता है और उसके बाद फेसबुक पर उसको बदनाम करना शुरू कर देता है, फिर कुछ किराये के लोग और अपने गिरोह के लोगों के साथ अधिकारियों को व्यापारी या बिल्डर के खिलाफ उल्टे सीधे आरोप लगाकर ज्ञापन देता है, फिर व्यापारी को दबाव में लेकर उनको जेल भिजवाने का डर दिखाकर मोटी वसूली करता है, देहरादून में पंकज भैया ब्लैकमेलिंग का बड़ा ख़ौफ़नाक नाम बन चुका है, भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर और उनके भाई नीरज पुंडीर मुर्गी फार्म व अन्य व्यवसाय में बड़ा नाम रखते हैं वहीं साहब सिंह पुंडीर के छोटे भाई योगेश पुंडीर बेहट विधानसभा के सढोली ब्लॉक प्रमुख हैं, साहब सिंह पुंडीर सहारनपुर और उत्तराखंड की राजनीति में भाजपा का बड़ा चेहरा माने जाते हैं वहीं इनके पूरे परिवार को शांत सौम्य और अच्छे किरदार वाला समझा जाता हैं

सहारनपुर की राजनीति
के जानकारों के मुताबिक़ साहब सिंह पुंडीर आगामी विधानसभा चुनाव में बेहट से भाजपा के प्रबल दावेदार हैं और सूत्रों के मुताबिक़ उनके एक राजनीतिक प्रतिद्वंदी पूर्व विधायक भाजपा नेता ने उनको टिकट की रेस से बाहर करने के लिए ये सब कारनामा पंकज भैया के ज़रिए कराया है जिससे साहब सिंह पुंडीर को भाजपा का टिकट न मिल पाए,पंकज भैया पूर्व विधायक का करीबी और सजातीय है जिसको साहब सिंह पुंडीर परिवार को बदनाम करने और वसूली करने के लिए लगाया गया था,

Pankaj Bhaiya arrested : भाजपा नेता से रंगदारी मांगने वाला पंकज भैया गिरफ्तार ?
Pankaj Bhaiya arrested : भाजपा नेता से रंगदारी मांगने वाला पंकज भैया गिरफ्तार ?

बहरहाल सूत्रों के मुताबिक़
वसूली करने पहुंचे पंकज भैया की ग्रामीणों द्वारा पहले पिटाई कर उसकी खातिरदारी की गई उसके बाद भगवानपुर पुलिस ने पंकज को गिरफ्तार कर लिया और आज जेल के लिए रवाना कर दिया है, छुटमलपुर निवासियों के मुताबिक़ पंकज भैया पहले मामूली सा छुटभैया था मगर ब्लैकमेलिंग करके कमाए मोटे रुपयों से अब शानदार ज़िंदगी गुज़ार रहा है, और गाड़ी घोड़ा कोठी का मालिक बन चुका है, पंकज भैया अपनी फेसबुक पर भाजपा नेताओं और मंत्रियों के साथ फोटो डालकर अपना भौकाल बनाता है और खुद को आरएसएस, हिन्दू वाहिनी,हिन्दू जागरण मंच से जुड़ा बताकर उसकी आड़ में अपनी ब्लैकमेलिंग की दुकान चला रहा है, हालांकि मालूम हुआ है कि पंकज भैया किसी भी हिंदूवादी संगठन या आरएसएस से जुड़ा हुआ नही है सिर्फ उनके नाम पर अपनी दुकान चला रहा है, इस पूरे प्रकरण पर भाजपा नेता साहब सिंह पुंडीर ने कहा है कि मैं और मेरा परिवार साफ सुथरा और ईमानदारी का व्यापार करते हैं

स्वच्छ राजनीति करते हैं
आज तक कोई भी हमारे परिवार या फिर कारोबार पर सवाल नही उठा सकता,पंकज भैया जैसे ब्लैकमेलर और उनके हिमायती नेता कभी अपने घटिया मकसद में कामयाब नही हो सकेंगे,जनता का प्यार हमारे साथ है, बहरहाल पंकज भैया के जेल जाने से जहां उसके गिरोह के लोगों में दहशत और भगदड़ का माहौल है वहीं छुटमलपुर और देहरादून की जनता ने चैन की सांस ली है,देहरादून के बिल्डरों का कहना है कि भगवानपुर पुलिस ने हमे पंकज भैया के आंतक से मुक्ति दी है और हम एसएसपी हरिद्वार और भगवानपुर पुलिस का धन्यवाद करते हैं

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

Check Also

Death confirmed : हापुड़ मुठभेड़ में डब्लू यादव घायल हुआ, इलाज के दौरान मौत की पुष्टि ?

Death confirmed : हापुड़ मुठभेड़ में डब्लू यादव घायल हुआ, इलाज के दौरान मौत की पुष्टि ?

Death confirmed : हापुड़ मुठभेड़ में डब्लू यादव घायल हुआ, इलाज के दौरान मौत की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *