अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Ganga River by Samagra: तालाब की स्वच्छता के लिए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।
- फतेहपुर। गंगा समग्र फतेहपुर इकाई द्वारा बांके बिहारी मंदिर , शांति नगर में स्थित गंगा सरोवर में विगत एक वर्ष से हर गुरुवार की संध्या बेला में आरती एवं भजन का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य है जनमानस के बीच में हमारे प्राचीन जलाशयों,नदियों एवं तालाबों को स्वच्छ रखें एवं संरक्षित किया जाए ।
लोगों में तालाबों एवं नदियों के प्रति श्रद्धा जागने के लिए गंगा समग्र द्वारा प्रत्येक गुरुवार की शाम को बांके बिहारी मंदिर में गंगा आरती का आयोजन किया जाता है। आरती के साथ के गंगा सेविका की बहनों द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है। आरती में घंटा शंख एवं प्रसाद के साथ भारी संख्या में पुरुष एवं महिला श्रद्धालु एकत्र होते हैं। https://andekhikhabar.com/assembly-secretary/
Ganga River by Samagra: तालाब की स्वच्छता के लिए आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।
- टेक सब गुरुवार को आरती के बाद मंदिर में आए श्रद्धालुओं को परिसर में प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु प्रेरित किया जाता है धार्मिक स्थलों के आसपास पूजन सामग्री को नदियों एवं तालाबों में प्रवाहित न करने का संकल्प दिलवाया जाता है। https://youtu.be/yjhqKF6G8Kk
- इस कार्य में गंगा समग्र के प्रांत के कार्यकर्ता श्री कुलदीप सिंह भदोरिया श्रीमती रीता सिंह तोमर, कविता रस्तोगी सक्रिय भूमिका अदा कर रही हैं। आरती में बहनों के प्रसाद आदि की व्यवस्था गंगा सेविका की जिला संयुक्त का श्रीमती साधना चौरसिया के द्वारा किया जाता है। आरती के पश्चात जिला संयोजक धीरज राठौर ने बताया की उनका उद्देश्य जिले के प्रत्येक तालाब में इसी प्रकार की आरती करा कर, आम जनता को तालाबों को संरक्षित रखने हेतु प्रेरित करना एवं फतेहपुर के जलाशयों को स्वच्छ बनाना है। यह दिनेश संरक्षित ना किया गया तो आने वाली पीढ़ी को तालाब देखने को नहीं मिलेंगे।