अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़
Drug Administration: कुट्टु का आटा (खुला) एवं मिश्री का एक एक नमूना संग्रहित किया गया ?
- आज दिनांक 07.10.2024 को जिलाधिकारी महोदया प्रेरणा शर्मा के निर्देश के क्रम में गढ़ रोड़ स्थित सी0एस0सी0 हापुड़ में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह के द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 10 दिवसीय समारोह के आयोजन एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तगर्त कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें कुल 25 नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में नवजात बालिकाओं को बेबीकिट, फूड पैकेट, मिठाई एवं मच्छरदानी आदि उपहार वितरण किये गये कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी श्री सुनील कुमार त्यागी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती स्मिता सिंह द्वारा बताया गया https://www.facebook.com/groups/436020533811142/posts/1721655631914286/?_rdr
- कि सभी को मिलकर भेदभाव मिटाना है कन्याओं के जन्म से सुरक्षा स्वास्थ्य व शिक्षा के लियें शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी बेटा–बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करें, महिलाओं की सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंम्बर 1090 वूमेन पावर, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्डलाइन एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉनसरशिप आदि की जानकारी दी गयी कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन कार्यालय/जिला बाल संरक्षण इकाई से पंकज यादव, मनीष द्विवेदी, रिंकु सिंह, रोहित सिंह, हुमा चौधरी, एवं वन स्टाप सेन्टर से सोनिया, रविता, रिंकी, आदि उपस्थित रहे। https://andekhikhabar.com/tehsil-sadar-instructions/
Drug Administration: कुट्टु का आटा (खुला) एवं मिश्री का एक एक नमूना संग्रहित किया गया ?
- आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर दिनांक-07.10.2024 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग हापुड की जनपदीय टीम द्वारा की गयी प्रवर्तन कार्यवाही निम्नानुसार है
• मैसर्स दिनेश कुमार किराना स्टेर हरोडा मोड गढमुक्तेश्वर हापुड से कुट्टु का आटा (खुला) एवं मिश्री का एक एक नमूना संग्रहित किया गया एवं 35 किग्रा कुट्टु का आटा (खुला) जिसका मूल्य रूपये 5250/- था, नष्ट कराया गया
- हरित प्रदेश मिल्क प्रोडयूसर कम्पनी लिमिटेड की गाडी से ग्राम उपेडा के निकट दूध का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
• विपिन किराना स्टोर करीमपुर भाईपुर धौलाना हापुड से कुट्टु का आटा (खुला) का एक नमूना संग्रहित किया गया एवं 15 किग्रा कुट्टु का खुला आटा जिसका मूल्य 1650/- रूपये था , नष्ट कराया गया । https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/mau/story-public-meetings-scheduled-for-rural-issues-in-uttar-pradesh-from-october-8-29-201727804639046.html
Drug Administration: कुट्टु का आटा (खुला) एवं मिश्री का एक एक नमूना संग्रहित किया गया ?
- • अब्दुल रब किराना स्टोर शेखपुर खिचरा हापुड से मखाना(खुला) का एक नमूना संग्रहित किया गया ।
• विपुल किराना स्टोर पक्का बाग हापुड से कुट्टु के आटा के 02 नमूने संग्रहित किये गये एवं 10 किग्रा कुट्टु का खुला आटा सीज किया गया ।
• शाकुम्बरी ट्रेडर्स स्वर्ग आश्रम रोड हापुड से कुट्टु की गिरी का एक नमूना संग्रहित किया गया। इस प्रकार कुल 08 नमूने संग्रहित किये गये उपरोक्त नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे गये है/ भेजे जा रहे है । जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
Tehsil Sadar Instructions: ग्राम गोहरा आलमगीरपुर में जन चौपाल लगाकर चकबंदी की सुनी समस्या ?