Drug Administration: जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ?
अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़
Drug Administration: जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ?
त्यौहारों के मद्देनज़र खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने किये 4 नमूने संग्रहित, जांच के बाद होगी अग्रिम कार्यवाही हापुड़। आयुक्त महोदय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशो के क्रम में जिलाधिकारी महोदया श्रीमती प्रेरणा शर्मा के कुशल निर्देशन में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के अवसर पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग हापुड़ की जनपदीय टीम द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए रिलायंस रिटेल लिमिटेड दिल्ली रोड चमरी हापुड़ से साबुदाना, मूंगफली दाना, सिंगाडा आटा, फूल मखाना, का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया। इस प्रकार कुल 4 नमूने संग्रहित किये गये उपरोक्त नमूनो को वास्ते जाँच खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
Drug Administration: जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ?
आशा है कि पिछली पोस्ट में साबूदाना के बारे में बताई गई सच्चाई से आपका भ्रम दूर हो गया होगा…. व्रत उपवास और नवरात्रों में खाया जाने वाला साबूदाना सफेद मोतियों की तरह होता है. इसको खिचड़ी या खीर दोनों तरह से बनाया जा सकता है. यह खाने में बहुत ही हल्का और स्वादिष्ट होता है. व्रत के अलावा भी इसको खाया जा सकता है. इससे सेहत को काफी फायदा होता है. यह शरीर में गर्मी को दूर करता है और ब्लड प्रैशर को कंट्रोल रखता है. इसके अलावा साबूदाना और भी कई गुणों से भरपूर है. साबूदाना खाने में काफी हल्का होता है और यह पेट की काफी समस्याएं दूर करता है. इसके सेवन से पेट की पाचन शक्ति ठीक होती है जिससे गैस और अपच जैसी परेशानी से राहत मिलती है. व्रत के दिनों में अक्सर शरीर में गर्मी पड़ जाती है. ऐसे में साबूदाने की खिचड़ी बनाकर खाने से गर्मी दूर होती है और यह शरीर को तरोताजा भी करता हैं. साबूदाने में पोटाशियम होता है जो शरीर में रक्त के प्रवाह को ठीक रखता है, जिससे ब्लड प्रैशर की समस्या नहीं होती. https://www.facebook.com/groups/453746184676345/posts/2002263229824625/
Drug Administration: जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ?
इसमें काफी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है जो शरीर को ऊर्जा देता है. व्रत के दिनों में इसको खाने से शरीर की कमजोरी दूर होती है. गर्भावस्था के दौरान साबूदाना खाने से गर्भ में पल रहे बच्चे को काफी लाभ होता है. इसमें फोलिक एसिड और विटामिन-बी होता है, जो शिशु के लिए बहुत फायदेमंद है. इसमें कैल्शियम, आयरन और विटामिन-के भरपूर मात्रा में होता है, जो हड्डियों की मजबूती के लिए जरूरी होता है. इसके सेवन से मांसपेशियों के दर्द से भी राहत मिलती है. साबूदाना वजन बढ़ाने में भी मदद करता है। जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होती है, जिस वजह से उनका वजन नहीं बढ़ पाता. ऐसे में साबूदाने की खिचड़ी या खीर खाने से बहुत फायदा होता है. शरीर की थकावट दूर करने के लिए भी साबूदाना काफी फायदेमंद है. इसके सेवन से बॉडी फ्रैश होती है और एनर्जी मिलती है. सेहत के साथ यह त्वचा को भी बहुत फायदा देता है. साबूदाने का फेसमास्क बनाकर लगाने से चेहरे की रंगत खिल उठती है और इससे झुर्रियों की समस्या भी दूर होती है. दस्त की वजह से कई बार शरीर में पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में साबूदाने की खिचड़ी खाने से काफी फायदा होता है.