अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़
Superintendent of Police: शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता से करते हुए ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठता की ज्योति ?
- शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता से करते हुए ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठता की ज्योति प्रज्जवलित करें: पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह आईपीएस अंतिम व्यक्ति की शिकायत सुनने के उपरांत समाप्त होता है जनसुनवाई कार्यक्रम: कुंवर ज्ञानंजय सिंह आईपीएस हापुड़ जनपद के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह आईपीएस द्वारा प्रात: 10:00 बजे से देर अपराह्न तक जनसुनवाई की जाती है। बताते चले कि आईपीएस कुंवर ज्ञानंजय सिंह का यूपी पुलिस फोर्स में एक बड़ा नाम है। 1994 बैच के पीपीएस ज्ञानंजय सिंह दिसंबर, 2023 में आईपीएस बने।
Superintendent of Police: शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता से करते हुए ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठता की ज्योति ?
- हापुड़ जनपद में पुलिस अधीक्षक बनने से पूर्व वे कमीश्नरेट गाजियाबाद में डीसीपी सिटी रहे। कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार एवं मंशारूप हमारी प्राथमिकता है कि हम जनपद में किसी भी प्रकार के अपराध को ना होने दे। जनपद में किसी का भी मानसिक, शारीरिक व आर्थिक उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और यदि किसी का हुआ हो तो उसे त्वरित कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाना हमारा उदेश्य होना चाहिए। उन्होने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेशित किया कि वह सुबह 10:00 बजे से तब तक जनसुनवाई करें जब तक कोई पीड़ित व्यक्ति जनसुनवाई के लिए आपके कार्यालय पर है, यदि कोई बेहद आवश्यक कार्य ना हो।
Superintendent of Police: शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता से करते हुए ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठता की ज्योति ?
- जन सुनवाई करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और उसे गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना हमारी कर्त्तव्यनिष्ठा है। हमें चाहिए कि हम अपने पद की गरिमा का पूर्ण ईमानदारी के साथ पालन करते हुए समाज में ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठता की ज्योति प्रज्जवलित करें। बताते चले कि पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह आईपीएस सुबह 10:00 बजे से अपराह्न जब तक एक भी व्यक्ति जनसुनवाई हेतु उनके कार्यालय पर उपस्थित रहता है वह तब तक जनसुनवाई करते रहते हैं। आज अपराह्न 03:00 बजे तक उनके कार्यालय पर जनसुनवाई के लिए लोग जमा रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय ने आखिरी व्यक्ति की समस्या को सुनने व निस्तारण हेतु भेजने तक जनसुनवाई की। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप भी उनके कार्यालय पर उपस्थित रहे।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home
Pilibhit Sadar: किसान यूनियन भानु ने शोषण के खिलाफ अपना मोर्चा खोल 1 दिन का धरना प्रदर्शन ?