स्वतंत्रता दिवस पर जनता के लिए खुलेंगे दिल्ली विधानसभा के दरवाजे, नहीं लगेगी कोई फीस, जानें कैसे होगी एंट्री

आम लोग पहचान पत्र
- 14 और 15 अगस्त दो दिन सुबह 10 बजे से आम लोग पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड दिखाकर दिल्ली विधानसभा परिसर में प्रवेश पा सकेंगे. दिल्ली विधानसभा का निर्माण साल 1912 में कराया था. विधानसभा के निर्माण में मात्र आठ महीने लगे थे.
- दिल्ली विधानसभा के दरवाजे आम जनता के लिए खुलेंगे. 14- 15 अगस्त को पहली बार दिल्ली विधानसभा सचिवालय ने आम लोगों के लिए परिसर को खोलने का ये विशेष फैसला लिया है. यानी दिल्ली विधानसभा 14 और 15 अगस्त को जनता के लिए अपने द्वार खोलेगी. पुराने सचिवालय परिसर में स्थित ऐतिहासिक विधानसभा भवन में आम लोग घूमने जा सकेंगे. अधिकारियों की ओर से ये जानकारी दी गई.
- जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है. इस दौरान लोग विधानसभा परिसर के इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे. दिल्ली विधानसभा परिसर में घूमने का समय सात घंटे तक रहेगा. अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10 से शाम के 5 बजे तक यानी सात घंटे तक आम लोग परिसर में सैर कर सकेंगे. इस दौरान लोगों को परिसर में मौजूद ऐतिहासिक जगहों पर भी घुमाया जाएगा.