Related activities : जोधपुर सोशल बुलेटिन धर्म, समाजसेवा, शिक्षा और प्रशासन से जुड़ी हलचलें ?

Related activities : जोधपुर सोशल बुलेटिन धर्म, समाजसेवा, शिक्षा और प्रशासन से जुड़ी हलचलें

Related activities : जोधपुर सोशल बुलेटिन धर्म, समाजसेवा, शिक्षा और प्रशासन से जुड़ी हलचलें ?
Related activities : जोधपुर सोशल बुलेटिन धर्म, समाजसेवा, शिक्षा और प्रशासन से जुड़ी हलचलें ?

जोधपुर।

  • जोधपुर:- में बीते दिनों धार्मिक प्रवचनों से लेकर मंदिर प्रबंधन, सामाजिक संगठनों की कार्यकारिणी, वित्तीय जागरूकता अभियान, खेल संघ चुनाव, स्वास्थ्य सेवाएं और विश्वविद्यालय में नए कोर्स तक कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ देखने को मिलीं। शहर में आयोजित इन आयोजनों और निर्णयों ने जहाँ धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था को गहराई दी, वहीं सामाजिक उत्तरदायित्व, शिक्षा और प्रशासनिक प्रगति का भी नया संदेश दिया।
जमींकद खाने योग्य नहीं होते है इसमें जीव होते है : सुमति मुनि
  • जोधपुर। श्री जयमल मैनश्रावक संघ जोधपुर चोरडिया भवन में विराजित सुमति मुनि ने प्रवचन के दौरान कहा कि जमीकंद आलू प्याज, लहुसन आदि खाने योग्य नहीं है जमीन के अंदर पैदा होने से धूप नहीं लगती इसमें अनंत जीव होते हैं। मुनि श्री ने जमीकंद त्याग के महत्व को समझाने पर अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने जमीकंद त्याग के पचवरखाण ग्रहण किये। जीव स्व्यं की गलती दढ़ता है।जमीकद एवं सप्त कुञ्चसन आजमा सकते है। साध्वी ने कहा निशीथसूत्र में बताया गया है कि आलू आदि जमीकंदकी छूने से उनको इतनी वेदना होती है कि जैसे- जैसे गलेको तीन बार का सेवन करने से उनको कुपुत्र की प्राप्त होती है एवं किसी को इनसे बच?श्रावक यह चिव चिंतन रखे कि मैं कैसे कर्म बंधन से बच सकता हूँ। तीन खंड 3 के नायु नाथ श्रीकृष्ण अर्जुन के सारथी बने उनके हाथ में कोई शस्त्र नहीं था, वे शतिशाली थे। जहाँ श्री कृष्ण है वहाँ जय है। साध्वी नगीना ने प्रवचन में कहा कि हमारी सारी अपेक्षाए पूर्व नहीं होती है सही अपेक्षा थोड़े समय में प्ररीत प्रर्णहोती है तब परमात्मा के प्रति श्रहा बढ़ती है, जब अपेक्षा पूर्ण, लगता है तो आपकी धैर्य की की परीक्षा होती है एवं जबकोड काममही बेहतर कार्य होने वाला है, कोई हमारा अहित टल जाये। द्वैपायन हा रहा होता यह चिंतन करे कि यह कार्य तुम्हारे हित में नहीं है, शायद इससे में पांडवो के कोप से सिकरा में कहा जो दीक्षा लेगा वह मेरे कोप से बच जायेगा एवं 2 के सिवाय कोई नहीं कोई नहीं बच पायेगा। श्रीकृस्ण ने पांडवो से द्वारिका छोडऩे को कहा, पांडवो के कहा आप तीन खंड के श्रीकृष्ण बलराम का नाराज होने पर उनको द्वारिका छोडऩे को कहा, चले जाओ। समुद्र जरा सा नगर बसाया अगर पाडव उस समय वहां होते तो भस्मीभूत हो जाते है। हमारी यह औकात नही ंकि परमात्मा को हम आजमाये, प्रभुमेरका पित्लाई कीगड और यह वेदना छमाह तक रहती है।
महापौर दक्षिण ने मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर परिसर का किया दौरा
  • जोधपुर। मेले की तैयारियों को लेकर कमेटी पदाधिकारियों के साथ की चर्चा,अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर में आने वाले श्रदालुओं की सुविधओं को लेकर महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने निगम अधिकारियों के साथ सोमवार को मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और मंदिर कमेटी के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ की समाधि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। ऐसी मान्यता है कि रामदेवरा से बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन से पहले श्रद्धालु बाबा बालीनाथ की समाधि के दर्शन करते हैं। ऐसे में यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं। महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए नगर निगम ने कमेटी पदाधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा की गई।महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने मेले के दौरान मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर में साफ सफाई एवं रोड़ लाइट व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में अतिरिक्त सफाई कर्मी लगाए गए हैं जो सफाई व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे हैं। मेले के दौरान तीन पारियों में सफाई की जाएगी साथ ही मंदिर आने जाने वाले मार्ग पर रोड रिपेयरिंग करने, सीवरेज लाइनों की सफाई करने, आवारा पशुओं को पकडऩे के संबंध में भी निगम अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । मेले के दौरान रोड लाइट की भी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्र चौहान, सचिव नरेंद्र कुमार गोयल ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ महापौर वनिता इक स्वागत किया। इस दौरान पार्षद अमरलाल वर्गी, उपायुक्त पुष्पा कंवर, , उपायुक्त ताराचंद, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संपत मेघवाल, एक्सईएन विमला प्रजापत सहित निगम अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।
डा. खिंची जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष निर्वाचित
  • जोधपुर। 18अगस्त को जिला तैराकी संघ के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमे डॉ करणी सिंह खींची अध्यक्ष निर्वाचित हुए चुनाव अधिकारी ओमप्रकाश चौहान ने जिला खेल अधिकारी भरत गुर्जर, ओलिंपिक एसोसिएशन के. पी एस शेखावत की उपस्थिति में निर्वाचन की घोषणा की।
बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर विशेष कैंप का आयोजन
  • जोधपुर। बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जोधपुर में वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप तीन माह तक चलने वाले राष्ट्रीय अभियान (1 जून 2025 से 30 सितम्बर 2025) के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक ऑफ़ इंडिया प्रधान कार्यालय के महाप्रबंधक धनंजय कुमार ने की। उनके साथ अंचलिक प्रबंधक श्री देव शरण एवं उप अंचलिक प्रबंधक श्री विजय चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर 200 से अधिक ग्राहकों ने भाग लिया। सभी अतिथियों ने वित्तीय समावेशन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए क्रद्ग-्यङ्घष्ट अभियान में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। साथ ही, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव हेतु आवश्यक सतर्कता बरतने की सलाह भी दी।ग्राहकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम स्वनिधि एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा अधिकाधिक लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर बैंक के दीपक माथुर, पंकज भंडारी, राकेश, नाबार्ड डीडीएम मनीष तथा डीआईसी उपायुक्त श्रीमती पूजा मेहरा, एलडीएम श्याम पुरोहित ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
सोढा ने सहायक मण्डल वित्त प्रबंधक का कार्यभार संभाला
  • जोधपुर उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल में ऋ षिराज सिंह सोढा ने सहायक मण्डल वित्त प्रबंधक (एडीएफएम ) का कार्यभार ग्रहण किया। सोढा इससे पहले जोधपुर मण्डल में ही निर्माण लेखा कार्यालय में वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। अभी हाल ही में ऋ षिराज सिंह सोढा का सहायक वित्त सलाहकार के पद पर चयन हुआ था । इस चयन के बाद सोढा ने सहायक मण्डल वित्त प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया । सोढा द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर कर्मचारियों व अधिकारियों ने उनका स्वागत किया । इससे पहले निर्माण लेखा कार्यालय के कर्मचारियों व अधिकारियों ने सोढा का साफा बंधवाकर सम्मान किया और उन्हे विदाई दी । यहां यह उल्लेखनीय है कि रेलवे के जोधपुर मण्डल में सहायक मण्डल वित्त प्रबंधक का कार्य भार संभालने वाले ऋषिराज सिंह सोढा के पिता लाल सिंह सोढा भी जोधपुर मण्डल में वरिष्ठ गार्ड के पद पर कार्यरत थे। ऋषराज सिंह सोढा के दो बड़े भाई बृजराज सिंह सोढा व शम्भू सिंह सोढा भी रेलवे के जोधपुर मण्डल से ही वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए।
प्रत्येक जातरू व मरूवासी की नेत्र जांच लक्ष्य बना नेत्रकुम्भ का
  • जोधपुर। लोकदेवता बाबा रामदेव जी के असंख्य भक्तों और पोकरण, रामदेवरा सहित सम्पूर्ण मरु प्रदेश के निवासियों की नेत्रजाँच हो और चिकित्सक की सलाह अनुसार उनके रोग का निदान हो यह एक आन्दोलन बन गया है नेत्रकुम्भ प्रबंधक परिवार का। नेत्रकुम्भ के 01अगस्त से आरम्भ से अभी तक के आँकड़ों के विश्लेषण से नेत्रकुम्भ के अनुभवी चिकित्सकों ने यह पाया है कि लगभग प्रत्येक आगंतुक की नेत्रज्योति कमजोर है जिसका सबसे प्रमुख कारण पूरे साल चलने वाली मरुस्थल की रेतीली आँधियाँ और बवंडर है। छोटे-छोटे धूल और पत्थर के कण हमारे मरूवासियों की आँखों में जाते हैं और उचित निवारण ओर परामर्श के कारण समय के साथ आँखों की क्षमता को कमजोर और क्षतिग्रस्त करते हैं साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि चश्में देने का औसत भी राष्ट्रीय औसत से कई गुना अधिक है जो हमारे प्रदेशवासियों की आँखों के प्रति उपेक्षा और लापरवाही को दर्शाता है। नेत्रकुम्भ अवधि के दौरान ज्यादा से ज्यादा मरूवासियों ओर जातरूओं को अपनी आँखों की जाँच का अवसर मिले और वे अमूल्य नेत्रों की सुरक्षा के महत्व को समझे इसको देखते हुए आयोजकों ने अपने ओर सहयोगी संस्थाओं के कार्यकर्त्ताओं के सहयोग से नेत्रजाँच जागरूकता अभियान चलाया है। जहाँ कार्यकर्त्ता गाँव-गाँव और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और नेत्रकुम्भ महाजाँचशिविर में आकर अपनी आँखों की जाँच करवाने का कह रहे हैं। आयोजन समिति द्वारा बाहर से आने वाले प्रदेशवासियों की सुविधा के लिए रामदेवरा रेलवे स्टेशन, प्राइवेट ओर रोडवेज़ बस स्टैंड ओर बाबा रामदेव जी के मंदिर के पास बस, टेक्सी ओर एम्बुलेंस की व्यवस्था स्थापित की है जिसमें बैठकर प्रत्येक यात्री और जातरू नेत्रकुम्भ में आये और अपनी आँखों की नि:शुल्क जाँच करवाकर समाधान प्राप्त करे। हजारों की संख्या में आ रहे स्थानीय निवासियों और जातरुओं को बिना किसी देरी के वैज्ञानिक पद्धति से हो रहे उपचार ओर सेवा के उत्तम स्वरूप को देखने पूरे भारत से अतिथि आ रहे हैं । नेत्रकुम्भ में उपचार की प्रामाणिक प्रकिया को देखकर अचंभित और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। आज नेत्रकुम्भ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-सेवा प्रमुख माननीय राजकुमार जी मटाले, राजस्थान क्षेत्र सेवा प्रमुख श्री शिवलहरी जी, जयपुर प्रान्त सेवा प्रमुख सूर्यप्रकाश जी, जोधपुर प्रान्त सेवा प्रमुख श्री नटवर जी और सह-सेवा प्रमुख तुलसाराम जी, जोधपुर प्रान्त के प्रचार प्रमुख श्री पंकज जी ओर पाथेय कण के सह प्रबन्ध सम्पादक श्री श्याम सिंह जी पधारे ओर पूरे परिसर का निरीक्षण किया। 17 अगस्त को 3211 लोगों का पंजीकरण हुआ, 3136 रोगियों को परामर्श प्रदान किया गया, 2365 लाभार्थियों को नि:शुल्क चश्में ओर 2592 रोगियों को दवाइयाँ प्रदान की गई।

मारवाड़ मुंडवा माहेश्वरी परिवार की नई कार्यकारिणी का गठन, बजाज अध्यक्ष. बंग उपाध्यक्ष, और गिलड़ा सचिव 

  • जोधपुर। मारवाड़ मुंडवा माहेश्वरी परिवार, जोधपुर की आम सभा का आयोजन रविवार को माहेश्वरी भवन, खेतानाड़ी में संपन्न हुआ। इस अवसर पर निर्विरोध चुनाव के माध्यम से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। चुनाव परिणाम के अनुसार पहलाद बजाज को अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर अशोक बंग एवं कमलनारायण बंग का चयन हुआ। सचिव पद की जिम्मेदारी पवन गिलड़ा को सौंपी गई, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर कमल किशोर नावनधर निर्वाचित हुए। इसी क्रम में सहसचिव पद पर नवल लाहोटी एवं दामोदर पंसारी तथा प्रचार मंत्री पद पर गौरीशंकर लड्ढा का चयन किया गया। सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि आगे की कार्यकारिणी एवं संरक्षक मंडल के गठन का अधिकार नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सौंपा जाएगा।
सेमी-ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स का किया जाएगा आयोजन।

जोधपुर। आयुर्वेद विवि में सेमी ऑनलाइन नाडी परीक्षण सर्टिफिकेट कोर्स के ब्रोशर का किया विमोचन क्रिया शरीर विभाग द्वारा नाड़ी परीक्षण पर  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर मेंं शहर विधायक अतुल भंसाली एवं कुलगुरु प्रोफेसर प्रजापति द्वारा सेमी ऑनलाइन नाडी परीक्षण सर्टिफिकेट कोर्स के ब्रोशर का विमोचन हुआ। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद के स्नातकोत्तर क्रिया शारीर विभाग द्वारा एक सेमी-ऑनलाइन नाड़ी परीक्षण सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। यह कोर्स 10 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 तक संचालित किया जाएगा। इस कोर्स के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 20 अगस्त से 5 सितंबर 2025 तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 30 प्रतिभागियों को शामिल किया जाएगा, जिन्हें 3 सप्ताह तक ऑनलाइन सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, तत्पश्चात 7 दिवसीय हैंड्स-ऑन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी। यह कोर्स विशेष रूप से आयुर्वेद के स्नातक,स्नातकोत्तर विद्यार्थियों, चिकित्सकों, शिक्षकों एवं नाड़ी विज्ञान में रुचि रखने वाले शोधार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इस अवसर पर विधायक अतुल भंसाली ने इस प्रकार के कोर्स संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर विधायक शिक्षा का साथी योजना अंतर्गत आयुर्वेद विश्वविद्यालय की समय बद्ध कार्य योजना के क्रम में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा आयुर्वेद की पारंपरिक चिकित्सा विधियों को वैज्ञानिक रूप में प्रस्तुत करने का यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जो वैश्विक स्वास्थ्य की दिशा में एक सार्थक कदम होगा। इस अवसर पर पूर्व कुलसचिव प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ल ,आयुर्वेद संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा ,कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर ए नीलिमा रेड्डी, चिकित्सालय अधीक्षक प्रोफेसर गोविंद प्रसाद गुप्ता, डीन रिसर्च प्रोफेसर देवेंद्र चाहर , उप कुलसचिव डॉ मनोज अदलखा , कोर्स कॉर्डिनेटर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पूजा पारीक ,डॉ हेमंत मेनारिया ,डॉ प्रियंका कुमारी,डॉ मनीष यादव सहित संकाय सदस्य उपस्थित रहें। स्नातकोत्तर क्रिया शारीर विभाग के विभागाध्यक्ष एवं कोर्स नोडल अधिकारी प्रोफेसर दिनेश चंद शर्मा ने बताया की नाड़ी परीक्षण आयुर्वेद की एक अत्यंत महत्वपूर्ण और पारंपरिक रोग निदान विधि है, जिसके माध्यम से शरीर में विद्यमान दोषों का आकलन कर चिकित्सा पद्धति को दिशा प्रदान की जाती है

हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
follow us on
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home

News Editor- (Jyoti Parjapati)

सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q

YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews

Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/

Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c

अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।

आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता

Check Also

Took the step : हापुड़ की वैश्य महिला सेवा समिति ने टीबी मरीजों को गोद लेकर सराहनीय कदम उठाया ?

Took the step : हापुड़ की वैश्य महिला सेवा समिति ने टीबी मरीजों को गोद लेकर सराहनीय कदम उठाया ?

Took the step : हापुड़ की वैश्य महिला सेवा समिति ने टीबी मरीजों को गोद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *