अनदेखी खबर . राजकुमार श्रीवास्तव संवाददाता फतेहपुर
Class IV by the Govt.: एवं लिपिक वर्ग के पद सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 45000 पद रिक्त पड़े ?
- आज दिनाक 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे से श्रीमान शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय 18 पार्क रोड लखनऊ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेतर संघ यू०पी० एजुकेशन मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा अपनी शासन स्तर पर संचित मांगों का शासनादेश निर्गत ने करने के विरोध में दिनांक 22, 23, 24 अक्टूबर 2020 से श्रीमान नीरज पंवार प्रदेश अध्यका द्वारा निर्जल अनशन पर रहेंगे निर्जल अनशन कार्याक्रम का संचालन श्रीमान शिव बहादुर बादन प्रदेश महामंत्री ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमान सुरेश कुमार शर्मा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है हमारे ही साथ में कार्य करने वाले राज्य कर्मचारियों को जो लाभ प्राप्त हैं उनसे हमें वंचित किया जा रहा है हमारी केवल यह मांग है कि जो आप राज्य कर्मचारियों को सेवा के उपरान्त लाम दे रहे हैं वही लाभ हमें भी दिए जाए साथी उन्होंने अवगत कराया कि उपार्जित अवकाश का नगदीकरण राज्य कर्मचारियों को लगभग 30 वर्ष से भी ज्यादा समय हो गया मिलते हुए और हम सबको इस लाभ से वंचित रखा जा रहा है। सरकार द्वारा चतुर्थ श्रेणी एवं लिपिक वर्ग के पद सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 45000 पद रिक्त पड़े हैं जिन्हें भरा नहीं जा रहा हैं
Class IV by the Govt.: एवं लिपिक वर्ग के पद सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 45000 पद रिक्त पड़े ?
- आउटसोसिंग के नाम पर ना तो नियुक्ति हो रही है और ना ही नई नियुक्तियी निकाली जा रही हैं हमारी सरकार से मांग है कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े चतुर्थ श्रेणी लिपिक वर्ग के सभी पदों को भरा जाए सरकार आउटसोर्सिग पर प्राइवेट कंपनियों को देकर के टेंडर गरीब आदमियों का आर्थिक मानसिक शारीरिक शोषण कर रही है इससे तो बेहतर है कि सरकार जो धनराशि कंपनियों के माध्यम से आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मचारियों को मानदेय देसरकारद्वारा समावेश गाइडलाइन पारी की जाती है जिला विद्यालय निरीक्षक संमुका दिशा निर्देशक उनके विपरीत अपनी मनमानी से कोई भी आदेश निर्गत कर देते है जिला विद्यालय निरीक्षक आदीगढ़ गोबुद्धगर एवं बागपत की पूरी तानाशाही चल रही है विमान को अगेको पत्र और ज्ञापन प्रेषित के उपराना भी कोई अंकुश नहीं लग रहा है समारी शिक्षा निदेशक माध्यमिक कार्यालय से पूर्वका निवेदन है कि तीनी जी०ई००स० को तुरना हटाया जायेाधीनखिलाफ विभागीय जाब कराकर कार्यवाही की जायें। भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर है उस पर अंकुश लगाया जाये जो समस्याएं माननीय मुख्यमंत्री जी क्या रहे है
Class IV by the Govt.: एवं लिपिक वर्ग के पद सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 45000 पद रिक्त पड़े ?
- तीन दिन के अन्दर शमस्याओं का निस्तारण किया जाये। मगर देखने में आ राहा है कि समस्याएँ महिना नहीं कई साल तक निस्तारण नहीं किया जा रहा। पीड़ित कर्मचारी की कोई भी सुनने वाला नहीं है जिस अधिकारी की शिकायत करते है बाय में ही उसे जांव अधिकारी बना दिया जाता है। अब आप समझ सकते है कि न्याय कैसे प्राप्त हो सकता है श्रीमान नीरज पवार ने प्रदेश अध्यक्ष में आज प्रथम दिन निर्जल अनशन पर बैठे अनशन पर आये सभी समाननित साथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम निरनार शासन और सरकार को अपने ज्ञापन प्रेषित कर रहे है। मगर हमारी जो मुख्य समस्याएं है उनको कोई सुनने वाला नही हैं। उनका निस्तारण करने के लिये ना तो कोई अधिकारी सामना आ रहा है और ना ही शिक्षा मंत्री माध्यनिक द्वारा प्रकरण निस्तारण में चार्ता की जा रही है।
Class IV by the Govt.: एवं लिपिक वर्ग के पद सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 45000 पद रिक्त पड़े ?
- संगठन द्वारा 04 अगस्त को 75 जिला विद्यालय निरीक्षको को ज्ञापन देकर सरकार से शासनादेश आग्रह निर्गत करने का किया गया। इस दौरान प्रदीप कुमार, ओम प्रकाश सिंह, अबरार अहमद, संजय तिवारी, गिरीश श्रीवास्तव, मुकेश सैनी, ओम प्रकाश सैनी, संजय कुमार, विजय प्रकाश मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, शीशपाल सिंह, कऋषिपाल सिंह, मिन्टू सिंह, अवधेश शुक्ला, रवि प्रकाश सिंह, शिप कुमार गुप्ता राज कुमार श्रीवास्तव, सुहेल सिद्धकी अजय सिंह अशोक यादव राजीव शुक्ला जोगिनदर सिंह सतनाम सिंह, अशोक कुमार त्रिवेदी, देवेन्द्र शास्वत, सुरेश कुमार शर्मा, मुनिश मिश्रा सोमपाल सिंह शिव पुजारी अमित कनोजिया, मुनेश राणा, पंकज शर्मा, शशिकान्त शर्मा शिव बहादुर यादव प्रदेश महामंत्री भवदीय।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home