DM-SP : संभल में 5000 घरों की बिजली चेकिंग 148 लोगों ने जमा किया बिल, कटिया से बिजली चोरी डीएम-एसपी रहें मौजूद

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में बिजली चेकिंग अभियान
- संभल में दिन निकलने से पहले ही डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। विद्युत विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में कटिया डालकर की जा रही चोरी पकड़ी है। गुरुवार की तड़के विद्युत चेकिंग अभियान जनपद संभल की तहसील गुन्नौर के गांव कैल में चलाया गया, गांव में 5000 से अधिक विद्युत कनेक्शन है और 148 लोगों ने ही बिजली का बिल जमा किया है। तीन मंजिल मकान पर जिओ का टावर लगा है और उसमें भी सीधे कटिया डालकर बिजली चोरी की जा रही थी, वहीं ट्रांसफार्मर से तार डालकर चोरी हो रहीं थी।
- अभियान में एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा, एडीएम प्रदीप वर्मा एसडीएम गुन्नौर वंदना मिश्रा, सीओ संभल आलोक भाटी, विद्युत विभाग एसई विनोद गुप्ता सहित सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। 20,000 से ज्यादा आबादी का गांव है, कई घरों में बिजली के कनेक्शन नहीं मिले, लेकिन बिजली चलती हुई मिली। विद्युत विभाग ने बकाया बिल जमा नहीं करने पर काफी समय पहले विद्युत कनेक्शन काट दिए हैं उसके बाद भी बिजली की आपूर्ति घरों के अंदर हो रही थी।

जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि आज हम लोग गुन्नौर तहसील के केल गांव में गए।
- यहां 5,163 बिजली कनेक्शन हैं, लेकिन मात्र 2.67% लोगों की ही बिलिंग होती है। गांव में करीब 2 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कई लोग अंधाधुंध पानी का दोहन कर रहे हैं, कई घरों में मोटर लगे हुए हैं, 2-3 एसी चल रहे हैं और एक ही कनेक्शन से 8-10 दुकानों में मुफ्त में बिजली दी जा रही है।उन्होंने कहा कि जहां 50% से अधिक लाइन लॉस है, वहां टीम भेजी जाएगी और बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसी क्रम में आज केल गांव में अभियान चलाया गया। इस दौरान कप्तान साहब, एडीएम, एएसपी, सीओ, एसडीएम, एसएचओ और बिजली विभाग के एससी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। जांच में पाया गया कि पांच हजार से अधिक घरों में मीटर लगे होने के बावजूद बिजली बिल नहीं दिया जा रहा है। अभी भी पूरी टीम गांव में है और 40-50 घरों पर कार्रवाई की जा चुकी है। पूरे गांव में अभियान जारी है।
- एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आज सुबह पांच बजे बिजली विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर केल गांव में छापेमारी की। इस गांव में केवल 2% लोग ही बिजली का बिल भरते हैं, जबकि यहां पांच हजार से अधिक घर हैं। छापेमारी में भारी मात्रा में बिजली चोरी पकड़ी गई है, जिसमें कई संभ्रांत लोग भी शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले भी सामने आए हैं। आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता