Was shivering : सर्द सुबह कुत्ते ने चद्दर हटाई, नीचे एक नवजात बच्चा ठंड से काँप रहा था

सर्दियो का वक़्त था, सुबह के करीब 4 बज रहे थे।
- एक कुत्ता कचरे के ढेर में हुई हलचल से उत्सुक हो उसके पास गया। हलचल एक मैली और फटी चद्दर के नीचे से हो रही थी। कुत्ते ने चद्दर को अपने मुँह से हटाया,,,
चद्दर हटते ही निचे से एक छोटा नवजात शिशु निकला। जिसे शायद अभी-अभी कुछ देर पहले ही कोई छोड़ गया था। कुत्ता उसे उसी हाल में छोड़ उससे थोडा दूर जहाँ वो पहले सो रहा था वही आ के सो गया…..।
अभी शायद 10 मिनट भी नहीं बीते थे की, नवजात बच्चे की हल्की रोने की आवाज ने फिर से कुत्ते को जगा दिया।
कुत्ता देखता है, की….एक चूहा नवजात को कुतरने की लगभग फ़िराक में है पर बच्चे की हल्की चीखे चूहे को अंदर से थोडा सा डरा रही थी..
कुत्ता फुर्ती से उस बच्चे के पास जाता है और चूहे को वहा से खदेड़ता है..चूहा कचरे के ढेर के पास ही बने अपने बिल में तेजी से घुसता है..और थोडा सा मुँह बिल में से बाहर निकाल कर नजर उस नवजात पे टिका देता है।
कुत्ता अब वहां से हटता नहीं है क्यों की उसे चूहे की चालाकी का पूरा अंदाज लग जाता है…।
अब वक़्त अब लगभग 5 के आसपास जा रहा था।मगर मुसीबते अब शुरू होने वाली थी, एक आवारा सुअरो का झुण्ड (लगभग 5 से 6 छोटे बड़े ) उस कचरे के ढेर की तरफ आ रहा था।
कुत्ता तब तक तो शांत बच्चे के पास बैठा रहा जब तक सुअरो ने बच्चे को देखे बिना कचरे में मुँह मारना जारी रखा..मगर ये बात सुअरो से ज्यादा छुपी नहीं रह सकी,बच्चे की आवाज ने सब सुअरो को उसकी तरफ बढ़ने पे मजबूर कर दिया।
मगर कुत्ते के होते हुए सुअरो को उसको छु भी पाना थोडा मुश्किल काम था। कुत्ते ने उन पर भौकना एक लय में जारी रखके सब को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया..मगर इतने सुअरो को अकेले ज्यादा देर तक रोकना उसके बस में भी नहीं था।
सूअर जाने को तैयार ही नहीं थे…..Was shivering : सर्द सुबह कुत्ते ने चद्दर हटाई, नीचे एक नवजात बच्चा ठंड से काँप रहा था ? कुत्ते की भौकने की आवाज सुन के उसके दो साथी कुत्ते भी वहां आते दिखाई दिए और उन कुत्तो के आने के बाद सुअरो ने थोड़ी देर बाद वहां से जाना उचित समझा।
अब वक्त 5:30 हो चूका था..
अब बहुत हल्की हल्की रौशनी अँधेरे को जाने की दस्तक दे रही थी।
पंछियो ने घोसले छोड़ें तो कौवे भी भोजन की तलाश में कचरे के ढेर के पास आ गए मगर कुत्तो ने कौवो को भौक कर भगाने की अपनी जद्दोजद जारी रखी।
कौवो और कुत्तो की इस लड़ाई को देख वहाँ से बाइक पर जा रहे दो नवयुवको की नजर उधर पड़ी और वो बच्चा भी दिखाई दिया जो अब अपनी पूरी ताकत से रो रहा था..।
उन्हीने अपनी बाइक से उतरते ही बिना किसी चीज को समझे एक पत्थर उठाया और कुत्तो की तरफ फ़ेंक दिया..
वो पत्थर भी उसी कुत्ते को लगा जो 2 घंटे से चूहो, सुअरो और अब कौवो से उस नवजात बच्चे की हिफाजत में लगा हुआ था..
पत्थर लगा तो उसके पैर पर था,पर पत्थर ने उसका दिल तोड़ दिया था”””
अब इंसानो के बिच जानवरो का क्या काम उन दो लड़को ने देखते ही देखते कुत्तो और कौवो को भगा दिया..कुछ ही समय में आने जाने वाले हर राही ने उस कचरे के ढेर के पास अपनी गाड़ी रोक कर भीड़ को और बढाने में अपना योगदान दिया…।
फिर पुलिस आई और बच्चे को अपने साथ हॉस्पिटल ले गई।
कुत्ता अपने पैर के घाव को चाटते हुए दूर से सब देख रहा था।कुछ की देर में सब के मुँह पर यही बात होने लगी…
दूसरे दिन अखबार पे पढ़ा-2 युवको ने 3 खूंखार कुत्तोका निवाला होने से बचाया नवजात बालक को
अब आप ही बताये गलती किसकी थी…?और असली हीरो कौन….?
जिंदगी में दिखता कुछ और है हकीकत कुछ और होती है ।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता