Promotion : कानपुर का दारोगा नहीं धोखेबाज निकला फर्जी पुलिस वाला, वर्दी के दम पर की शादी पांच साल में लिया प्रमोशन ?

Promotion : कानपुर का दारोगा नहीं धोखेबाज निकला फर्जी पुलिस वाला, वर्दी के दम पर की शादी पांच साल में लिया प्रमोशन

Promotion : कानपुर का दारोगा नहीं धोखेबाज निकला फर्जी पुलिस वाला, वर्दी के दम पर की शादी पांच साल में लिया प्रमोशन ?
Promotion : कानपुर का दारोगा नहीं धोखेबाज निकला फर्जी पुलिस वाला, वर्दी के दम पर की शादी पांच साल में लिया प्रमोशन ?

कानपुर: सिर पर अशोक लाट वाली टोपी, शरीर पर पुलिस की वर्दी और रौब जमाकर पूरे 10 साल तक लोगों को ठगता रहा. उसने उसी झूठ रुतबे के दम पर शादी भी रचा ली. लेकिन, इस बात की भनक उसकी पत्नी से लेकर उसके ससुराल वालों तक किसी को नहीं लगी कि वो फर्जी दारोगा है. जी हां..यह कोई फिल्मी कहानी नहीं, बल्कि हकीकत है. दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया. हालांकि, अब पुलिस ने इस फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में आए इस शख्स का नाम है आजाद सिंह जादौन. आजाद सिंह कौशांबी का रहना वाला है और पिछले 10 सालों से ऐसा नाटक कर रहा था, जिसे पकड़ने में पुलिस को भी एक दशक का समय लग गया. आजाद सिंह जादौन की कहानी की शुरूआत साल 2015 से होती है. उस वक्त आजाद सिंह जादौन ने खुद को सिपाही बताया था. इतना ही नहीं, इस पुलिस स्टेशन के पास एक कमरा भी किराए पर लिया था और हर रोज घर से पुलिस की वर्दी में निकलता था.
इस दौरान आसपास को लोग भी उसे पुलिसकर्मी समझने लगे. पुलिस की वर्दी में आजाद सिंह ने अपना रौब जमाया और अपनी पहचान पक्की कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजाद सिंह ने साल 5 साल बाद, यानी 2020 में उसने खुद को प्रमोशन देकर दरोगा भी घोषित कर दिया. इसके लिए आजाद सिंह ने पुलिस की नई यूनिफॉर्म सिलवाई, बैज लगाया और लोगों से कहना शुरू कर दिया कि उसका प्रमोशन हो गया है. इस दौरान उसने अपनी ठगी का दायरा भी बढ़ाया.

अब लोगों पर केवल रौब ही नहीं जमाता था, बल्कि ट्रक चालकों से जबरन वसूली भी शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं, नौकरी लगवाने के नाम पर आजाद सिंह ने कई लोगों से रुपए भी ठग लिए थे. आजाद सिंह के फर्जी सिपाही बनने का नाटक इतना असरदार रहा कि सजेती के अमौली गांव निवासी एक शख्स ने अपनी बेटी सुजाता की शादी उसी से साल 2019 में करा दी. सुजाता के घरवालों ने कभी अपने दामाद (आजाद सिंह) पर शक नहीं किया.

Promotion : कानपुर का दारोगा नहीं धोखेबाज निकला फर्जी पुलिस वाला, वर्दी के दम पर की शादी पांच साल में लिया प्रमोशन ?
Promotion : कानपुर का दारोगा नहीं धोखेबाज निकला फर्जी पुलिस वाला, वर्दी के दम पर की शादी पांच साल में लिया प्रमोशन ?

क्योंकि, वह हमेशा वर्दी में उनके घर आता था. यहां तक कि उसकी पत्नी को कभी उसपर शक नहीं हुआ कि वो असली पुलिस वाला है या नहीं. आजाद सिंह की पत्नी सुजाता तक को यही भ्रम था कि उसका पति सच में पुलिसवाला है. हालांकि, एक दिन उसकी पोल खुल ही गई. दरअसल, कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के अमौली गांव एक चोरी हुई और इस चोरी के आरोप में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ की.

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बाहरी व्यक्ति जो पुलिस विभाग का दारोगा होने का दावा करता है, गांव में आया है. जब पुलिस ने उसे थाने बुलाया, तो उसकी बातचीत से शक हुआ. उसने पीएनओ नंबर मांगने पर देने से इनकार कर दिया, जिससे पुलिस को संदेह हुआ और उसे हिरासत में लिया गया. आरोपी के साथ उसके साले को भी पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद को आजाद कुमार जादौन बताया.
इस दौरान उसने ऐसा दावा किया कि उसकी तैनाती 2019 में हुई थी और वह प्रयागराज के धूमनगंज कोतवाली में तैनात है. लेकिन, जब पुलिस ने पुष्टि की तो पता चला कि ऐसा कोई दारोगा मौजूद ही नहीं है. आरोपी बार-बार अपनी पोस्टिंग को बदलता रहा और कभी इटावा तो कभी हमीरपुर बताता रहा. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि वह कई लोगों को धोखा देकर फरार था. उसके पास से तीन फर्जी आईडी, गस्ती प्रपत्र, पुलिस प्रतीक चिन्ह और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद हुए.
एसीपी कृष्णकांत यादव के मुताबिक, फर्जी दारोगा ने अपने फॉलोवर सौरभ के साथ मिलकर डूहरु और आसपास के गांवों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की रकम वसूली. इतना ही नहीं, पांच साल पहले गांव की एक युवती से शादी की थी और अपनी असलियत छुपाकर ससुराल वालों को धोखा दिया. वह पत्नी को अलग-अलग जिलों की पोस्टिंग बताकर मायके में ही रखता था और कभी-कभी कानपुर में किराए के कमरे में ले जाकर कुछ दिन साथ रहता था. उसका एक आठ महीने का बेटा भी है.
पुलिस ने फर्जी दारोगा और उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही, आरोपियों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं. कानपुर में जीजा-दामाद की जोड़ी ने अपनी पुलिस वाली वर्दी से लोगों को गुमराह किया और अवैध तरीके से पैसा कमाया.

News Editor- (Jyoti Parjapati)

सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।

YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q

YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews

Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/

Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c

अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।

आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता

Check Also

DPL :  में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, झगड़ा छुड़ाने में अंपायर को आए पसीने ?

DPL :  में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, झगड़ा छुड़ाने में अंपायर को आए पसीने ?

DPL :  में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी, झगड़ा छुड़ाने में अंपायर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *