Elections affected : योगी राज में बेरोजगारी बढ़ी, 100 में 68 बेरोजगार, चुनाव प्रभावित

UP में 1 व्यक्ति 6 जगह नौकरी कर रहा है !!
- उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में अर्पित नामक एक्सरे टेक्नीशियन 6 जिलों में नौकरी कर रहा है बेरोजगार युवकों को 1 नौकरी मिलती नही है वहीं वर्ष 2016 से अर्पित सिंह के नियुक्ति पत्र पर छह अलग-अलग जिलों में से अलग-अलग लोग नौकरी कर रहे हैं मानव संपदा पोर्टल पर भी सभी के नाम दर्ज हैं हर महीने यह वेतन भी ले रहे हैं फिर भी विभागीय अधिकारियों को पता नहीं है इन सभी कर्मचारियों के पिता का नाम जन्मतिथि एक ही है
लखनऊ
- यूपी समेत पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है। महंगाई के अलावा रोजगार एक बड़ा मुद्दा बन सकता है। इस बीच, रोजगार पर एक रिपोर्ट आई है जिससे पता चलता है कि यूपी में पिछले पांच साल में बेरोजगारी बढ़ी है। वैसे, यही हाल पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का भी है लेकिन सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के कारण यूपी में इसका महत्व भी ज्यादा है। यह रिपोर्ट बताती है कि यूपी में हालत यह है कि 100 में से सिर्फ 32 लोगों के पास रोजगार है। ये 100 वो लोग हैं जो काम करते हैं या चाहते हैं और वर्किंग एज पॉपुलेशन में आते हैं।
क्या है रिपोर्ट में
- सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी (CMIE) के बेरोजगारी के आंकड़ों का विश्लेषण करने से पता चला है कि यूपी, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में दिसंबर 2021 के आखिर में नौकरी पेशा लोगों की कुल संख्या पांच साल पहले से भी कम थी। सीएमआईई ने मणिपुर का डेटा नहीं दिया है, जहां फरवरी में चुनाव होने हैं।
Elections affected : योगी राज में बेरोजगारी बढ़ी, 100 में 68 बेरोजगार, चुनाव प्रभावित ?
यूपी का हाल
- उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां रोजगार चाहने वालों की कुल आबादी 14 प्रतिशत (2.12 करोड़) बढ़कर 17.07 करोड़ पहुंच गई है जो पांच साल पहले 14.95 करोड़ थी। हालांकि नौकरी कर रहे कुल लोगों की संख्या 16 लाख से ज्यादा घट गई। इसका नतीजा यह हुआ कि यूपी में रोजगार दर (ER) यानी रोजगार पाए कुल लोगों की संख्या और काम चाहने वाले लोगों की आबादी (15 साल या ऊपर) का प्रतिशत दिसंबर 2016 के 38.5 प्रतिशत से घटकर दिसंबर 2021 में 32.8 प्रतिशत पर आ गया है।इस गिरावट को समझने का एक और तरीका यह हो सकता है कि अगर यूपी में दिसंबर 2021 में उतनी ही रोजगार दर होती जितनी दिसंबर 2016 में थी, तो 1 करोड़ अतिरिक्त लोगों के पास आज नौकरी होती।
- यह रिपोर्ट ऐसे समय में सामने आई है जब चुनाव की घोषणा हो चुकी है और हाल के महीनों में हमने देखा है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ खुद सरकारी नौकरी पाने वालों को नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रमों में शामिल हुए। प्रयागराज में तैयारी कर रहे छात्रों में नौकरियों की संख्या में कमी और नियुक्तियों में देरी को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।
योगी का दावा, 4.5 साल में 4.5 लाख नौकरियां
- पिछले साल दिसंबर के महीने के पहले हफ्ते में सीएम योगी ने खुले मंच से नौकरियों की चर्चा की थी। उन्होंने यह कहकर सपा की पिछली सरकार पर निशाना साधा था कि उसके समय में कोई नई नौकरियां नहीं दी गईं जबकि बीजेपी के 4.5 साल के कार्यकाल में 4.5 लाख नौकरियां दी गईं और अब कोई भी सवाल नहीं उठा सकता।
- इसी साल 6 जनवरी को राजधानी लखनऊ में UPPSC में चयनित नायब तहसीलदारों, प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को सीएम योगी ने नियुक्ति-पत्र सौंपा था।देशभर में रोजगार की तस्वीर देखें तो चारों राज्य राष्ट्रीय औसत से नीचे हैं। देश में भी लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेट (LFPR, रोजगार चाहने वालों के बढ़ने की दर) और रोजगार दर पिछले पांच वर्षों में तेजी से गिरी है। दिसंबर 2016 और दिसंबर 2021 के बीच, भारत का LFPR 46 प्रतिशत से 40 प्रतिशत पर आ गया और रोजगार दर 43 प्रतिशत से 37 प्रतिशत पर फिसल गई।इसके परिणामस्वरूप भारत की कुल वर्किंग एज पॉपुलेशन तो 12.5 प्रतिशत बढ़कर 96 करोड़ से बढ़कर 108 करोड़ पहुंच गई और कुल नौकरी-पेशा लोगों की संख्या 41.2 करोड़ से 2 प्रतिशत घटकर 40.4 करोड़ पर आ गई।
- इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के एसोसिएट प्रोफेसर हिमांशु ने कहा कि रोजगार में गिरावट आश्चर्यजनक नहीं है। भारतीय अर्थव्यवस्था 2016 से ही विकास की अपनी रफ्तार को खो रही है। नोटबंदी, जीएसटी और कोविड महामारी, एक के बाद एक रुकावट आती गई।’
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता