All work : सुल्तानपुर अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति पत्नी ने चली चाल, बॉयफ्रेंड को बुलाया और किया काम तमाम

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है.
- यहां एक महिला ने अवैध संबंध के चलते अपने आशिक के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर पत्नी और प्रेमी दोनों को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है.
मामला जिले के किंदिपुर क्षेत्र के चांदा थान इलाके का है.
- यहां महेश नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने जब कॉल डिटेल निकाला तो मृतक की पत्नी पूजा और उसका आशिक जयशंकर शक के घेरे में आ गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो सच सामने आया.