Beating : बुलंदशहर में पुरानी रंजिश के चलते गांव में मच गया बवाल, आधा दर्जन दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुरानी रंजिश के चलते गांव के आधा दर्जन दबंगों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की है। घटना के बाद पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पूरा मामला बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जाहिदपुर कला गांव का है जहां गांव के आधा दर्जन दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते उमेश कुमार नामक व्यक्ति के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उमेश कुमार पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस हमले के बाद पीड़ित को आनन-फानन में खुर्जा के जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही जंक्शन चौकी पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। पीड़ित उमेश कुमार की ओर से दी गई लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।