DNA: नेपाल में तख्तापलट के बाद हाहाकार! 18 जेलों से 13 हजार से ज्यादा कैदी फरार, अब क्या होगा भविष्य

DNA Analysis:
- फ्रांस में जो रहा है, क्या उसका अंजाम भी वही होगा जो नेपाल में कल हुआ. Gen-Z आंदोलन के बाद जिस तरह नेपाल में तख्तपलट हुआ. क्या फ्रांस में भी ऐसा हो सकता है? ये इस समय सवाल है लेकिन तख्तापलट के बाद भी कल पूरे दिन पूरा नेपाल जलता रहा. रात के अंधेरे में भी आग की लपटें उठती रहीं. संसद से सर्वोच्च अदालत, सचिवालय से लेकर प्रमुख सरकारी इमारतें. प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति आवास सब के सब जलकर खाक हो गए. लेकिन तख्तापलट के बाद कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं. जिन्होंने नेपाल में एक नया संकट पैदा कर दिया है.
DNA: नेपाल में तख्तापलट के बाद हाहाकार! 18 जेलों से 13 हजार से ज्यादा कैदी फरार, अब क्या होगा भविष्य ?
कल आंदोलन की आड़ में जो अराजकता हुई,
- उसका सहारा लेकर नेपाल की जेलों पर आक्रमण किया गया और ताजा अपडेट ये है कि नेपाल की 18 जेलों से 13 हजार 572 कैदी फरार हो गए हैं. इनमें से कई हत्या के आरोपी थे . कोई रेप और गैंगरेप जैसे आरोपों में बंद था. कई आतंकवादी जेल तोड़कर फरार हो गए हैं. तो कई कुख्यात गैंगस्टर भागे हैं. नेपाल में खड़े हुए इस नए संकट का आज हम विश्लेषण करने वाले हैं. लेकिन उससे पहले आपको ये देखना चाहिए कि कल की आग के बाद आज नेपाल किस तरह खाक हो गया है. उस नेपाल में तख्तापलट के बाद भविष्य क्या है. और नेपाल में जिस जेन जी के आंदोलन ने तख्तापलट करवाया. उसकी मांगें क्या हैं?