Govind Ballabh Pant : धूमधाम से मनाई जा रही है पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती, सीएम धामी और योगी ने किया याद

हल्द्वानी: महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पूरे प्रदेश में आज धूमधाम से मनाई जा रही है. जगह-जगह श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया जा रहा है. हल्द्वानी के तिकोनिया स्थित पंत पार्क में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर सांसद अजय भट्ट ने माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती: इस दौरान अजय भट्ट ने पंडित गोविन्द बल्लभ पंत को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त, समाजसेवी तथा कुशल प्रशासक बताया. उन्होंने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने देश को नई दिशा देने के साथ ही कुली बेगारी प्रथा तथा जमींदारी उन्मूलन के लिए निर्णायक संघर्ष कर समाज में व्याप्त इन बुराइयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई. इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि आज के युवाओं को उनके जीवन परिचय से सीख लेनी चाहिये. उन्होंने कहा कि यह हम सब का सौभाग्य है कि वे हमारे राज्य में जन्मे थे. देश की आजादी में पंडित गोविंद बल्लभ पंत का बड़ा योगदान रहा और कुशल राजनीतिज्ञ होने के चलते उनको भारत रत्न से सम्मानित किया गया. ये उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश के लिए गौरव का विषय है.
अल्मोड़ा के खूंट गांव में हुआ था पंत जी का जन्म: बता दें कि गोविंद बल्लभ पंत का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के खूंट गांव में 10 सितंबर 1887 को हुआ था. इनकी मां का नाम गोविंदी देवी और पिता का नाम मनोरथ पंथ था. बचपन में पिता की मौत हो जाने के बाद उनकी परवरिश उनके नाना बद्री दत्त जोशी ने की. गोविंद बल्लभ पंत को 1937 से 1939 तक ब्रिटिश भारत में संयुक्त प्रांत के मुख्यमंत्री के रूप में पदभार दिया गया. संयुक्त प्रांत में 1946 के चुनाव में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया और उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाया गया. जिसके बाद गोविंद बल्लभ पंत 1946 से 1949 तक संयुक्त प्रांत (उत्तर प्रदेश) के सीएम रहे. इसके बाद गोविंद बल्लभ पंत 1955 से 1968 तक गृह मंत्री भी रहे और 1971 में उनका निधन हो गया.

रानीखेत में भी मनी पं गोविंद बल्लभ पंत की जयंती: रानीखेत में भी पं गोविंद बल्लभ पंत का जयंती धूमधाम से मनाई गई. समारोह में मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद एवं छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहिला ने पं गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई. आयोजन समिति के अध्यक्ष विमल सती ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में पं पंत के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गृह मंत्री रहते उन्होंने हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिलाने व भाषाई आधार राज्यों का पुनर्गठन करने का कार्य किया. इस अवसर पर जीजीआईसी, वीर शिवा, स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल व विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं ने समूह देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए. समिति संरक्षक मोहन नेगी ने आभार संबोधन किया. कार्यक्रम संचालन दीपक पंत ने किया।
सीएम धामी ने किया नमन: पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें याद किया. धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- महान स्वतंत्रता सेनानी, देश के पूर्व गृहमंत्री व उत्तरप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, भारत रत्न से अलंकृत पं. गोविंद बल्लभ पंत जी की जयंती पर कोटिशः नमन। राष्ट्र के उत्थान में आप द्वारा दिया गया योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता