Applications invited : स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूडो प्रशिक्षण केन्द्र हेतु प्रशिक्षक के पद पर आवेदन आमंत्रित

सहारनपुर।
- क्रीडाधिकारी राहुल चोपडा ने बताया कि एक जनपद एक खेल योजना के अन्तर्गत जनपद के स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलो इण्डिया जूडो प्रशिक्षण केन्द्र संचालित है। प्रशिक्षण केन्द्र के कुशल संचालन हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर मण्डल को ऐसे खिलाडी एवं प्रशिक्षक की आवश्यकता है जिसने अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय चैम्पियनशिप अथवा खेलों इण्डिया गेम्स में प्रतिभाग किया हो। राहुल चोपडा ने बताया कि प्रतिभागी की आयु अधिकतम 40 वर्ष हो एवं मानदेय धनराशि 25 हजार रूपये प्रतिमाह नियत किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 21 सितम्बर 2025 तक पंजीकृत डाक से अथवा बाई हैण्ड कार्यालय में उपलब्ध करा सकते है।
- अच्छे पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में वैकेंसी निकली है। यहां यंग प्रोफेशनल के के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें 8 नवंबर 2024 से संस्था की ऑफिशियल वेबसाइट sportsauthorityofindia.gov.in पर आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्यर्थी लास्ट डेट 30 नवंबर 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।