Written letter : अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं राहुल गांधी, 9 महीने में 6 बार तोड़ा सिक्योरिटी प्रोटोकॉल CRPF ने खरगे को लिखा पत्र

कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीवीआईपी सुरक्षा कैटेगरी में आते हैं. इसी बीच उनकी सुरक्षा को लेकर सूत्रों को हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. राहुल गांधी की सुरक्षा चूक को लेकर सीआरपीएफ (CRPF) के डीजी सिक्योरिटी ने पत्र लिखा है. उन्होंने राहुल गांधी पर अपनी ही सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेने और सिक्योरिटी प्रोटोकॉल नहीं मानने के आरोप लगाए हैं.
सीआरपीएफ के वीवीआईपी सिक्योरिटी के प्रमुख सुनील जून ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को पत्र लिखा है. सीआरपीएफ अधिकारी ने 10 सितंबर को यह पत्र लिखा. इस पत्र में अधिकारी ने राहुल गांधी पर सिक्योरिटी प्रोटोकॉल नहीं मानने का आरोप लगाया है. पत्र में सीआरपीएफ वीवीआईपी सुरक्षा प्रमुख ने राहुल गांधी के रवैये की शिकायत की है.