अनदेखी खबर . अभिषेक मौर्य संवाददाता जौनपुर
Gang rape : मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म ?
- पुलिस ने 9 नामजद समेत 15 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई इंसाफ की गुहार…
- मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद सहित 15 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
Gang rape : मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म ?
- देवबंद के एक मोहल्ला निवासी युवती ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि नगर के ही एक मोहल्ले के युवक का उनके घर आना जाना था। इसी के चलते बीते दिनों वह घर पर थी इसी दौरान पहुंचे उक्त युवक पर ने उसे मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाते हुए कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना करते हुए अश्लील वीडियो भी बना ली। इसके बाद आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा और अपने अन्य साथियों के साथ भी उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। पीड़ित युवती का आरोप है कि परिवार के नए लोग भी आरोपी युवक का ही साथ दे रहे थे, और पुलिस में शिकायत करने पर परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि उसके और उसके भाई की शादी भी तय हो गई थी लेकिन आरोपी युवक द्वारा उसकी अश्लील वीडियो भी ससुराल पक्ष के लोगों को भेज दी जिसके बाद उसके और उसके भाई का रिश्ता भी टूट गया।
Gang rape : मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर युवती से किया सामूहिक दुष्कर्म ?
- जिससे समाज में उनकी काफी बदनामी हुई है। आरोपी युवक उसकी शादी भी कहीं नहीं होने दे रहा है। जिससे समाज में उनका अपमान हो रहा है। आरोपी युवक व उसके परिवार के लोग लगातार उन्हें जान से करने और पूरे परिवार की हत्या तक की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 15 लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज: एसपी देहात एसपी देहात सागर जैन ने बताया पीड़ित युवती की तहरीर पर फैजान, इमरान, नौमान, सुलेमान, फरहान समेत नौ नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
- हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home