Pistol cartridge : थाना जलालपुर में मुठभेड़, एक अभियुक्त घायल गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद हुए

थाना जलालपुर अन्तर्गत थाना जलालपुर पुलिस व एसओजी/स्वाट टीम के साथ हुई
- पुलिस मुठभेड़ में 01 अभियुक्त को लगी गोली, घायल/गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद- श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक जलालपुर मय हमराह के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में त्रिलोचन बाजार में बने पुलिस बूथ पर मौजूद थे कि उसी समय एसओजी टीम प्रभारी उ0नि0 प्रवीण यादव मय हमराह आ गये। पुलिस टीम आपस में अपराध एव अपराधियों के विषय में बातचीत कर रही थी, प्रवीण यादव, एसओजी प्रभारी द्वारा बताया गया कि मेरी एक टीम अभियुक्तों की तलाश में घोसाव धरांव के तरफ उ0नि0 तरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व गयी हुई है। इसी समय मुखबीर खास द्वारा बताया गया कि अखिलेश यादव उर्फ नेता जो आपके मुकदमे में वाँछित चल रहा है ककोरी, खालिसपुर की तरफ से नहर रोड पकड कर पैदल आ रहा है, हाईवे से कोई साधन पकडकर बनारस की तरफ जाने वाला है।
पुलिस टीम मुखबिर की सूचना को जरिए
- दूरभाष तरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व वाली एसओजी टीम को अवगत कराया गया कि आप लोग त्रिलोचन महादेव की तरफ आइए। पुलिस टीम मुखबिर के साथ ककोरी नहर पुलिया हाईवे पर पहुची तथा हाईवे के किनारे झाडी के आड में आने वाले व्यक्ति का इन्तजार करने लगे कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति ककोरी खालिसपुर की तरफ से नहर पटरी रोड पकडकर हाईवे की तरफ पैदल आते हुए दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर पीछे मुडकर भागने लगा तब तक ककोरी की तरफ से एसओजी की दूसरी टीम नहर पटरी पकडकर आ रही थी, भाग रहा व्यक्ति पुलिस से घिरा देखकर नहर पटरी पर ही एक झाडी छिप कर जान से मारने की नियत से लक्ष्य बनाकर पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मसमपर्ण हेतु कहा गया परन्तु नही माना। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे बदमाश को गोली लगा वह घायल हो गया।

Pistol cartridge : थाना जलालपुर में मुठभेड़, एक अभियुक्त घायल गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद हुए ?
घायल बदमाश की जामा तलाशी ली गई तो
- उसने अपना नाम अखिलेश यादव उर्फ नेता पुत्र स्व0 देवचन्द यादव निवासी कुसरना महादेवा थाना केराकत जनपद जौनपुर बताया, उसके पास से एक देशी तमंचा मय खोखा कारतूस बरामद हुआ। है। पूछताछ पर बताया कि दिनांक 05.09.2025 को मै अपने साथी सूरज यादव उर्फ गोलू के साथ डिंगूरपुर क्रासिंग के तरफ से त्रिलोचन बाजार की तरफ जा रहा था कि त्रिलोचन बाजार के तरफ से कुछ दूर पहले ही नहर रोड पर पुलिस से मुठभेड हो गया था जिसमे मै मौके से पुलिस पर फायर करते हुए भाग गया था तथा मेरा साथी सूरज उर्फ गोलू पकडा गया था। मैने इसी असलहे से उस दिन पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग किया था, आज भी मैने इसी असलहे से आप लोगों पर फायर किया है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरफ्तार बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. अखिलेश यादव उर्फ नेता पुत्र स्व0 देवचन्द यादव निवासी कुसरना महादेवा थाना केराकत जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 18/18 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थना केराकत जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 361/20 धारा 307 भादवि थाना केराकत जौनपुर।
3. मु0अ0सं0 73/21 धारा 307/420/467/468/471 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर।
4. मु0अ0सं0 91/21 धारा 307 भादवि थाना केराकत जौनपुर।
5. मु0अ0सं0 61/21 धारा 380 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर।
6. मु0अ0सं0 126/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दवक जौनपुर।
7. मु0अ0सं0 360/20 धारा 399/402 भादवि थाना केराकत जौनपुर।
8. मु0अ0सं0 1497/17धारा 3/25 आर्म्स एक्टा थाना केराकत जौनपुर।
9. मु0अ0सं0 1129/17 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 353/419/420/467/468/471 भादवि
10. मु0अ0सं0 799/17 धारा 60/63/72 आबकारी अधि0 व 353/419/420/467/468/471 भादवि थाना केराकत जौनपुर।
11. मु0अ0सं0 48/23 धारा 386/ भादवि थाना चन्दवक जौनपुर।
12. मु0अ0सं0 49/23 धारा 386 भादवि थाना चन्दवक जौनपुर।
13. मु0अ0सं0 76/11 धारा 392 भादवि थाना देवगांव आजमगढ।
14. मु0अ0सं0 462/13 धारा 392/411 भादवि थाना देवगांव आजमगढ।
15. मु0अ0सं0 68/14 धारा 394/411 भीदवि थाना मेहनाजपुर आजमगढ।
16. मु0अ0सं0 306/25 धारा 109(1) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर जनपद जौनपुर।
17. मु0अ0सं0 319/25 धारा 109(1)BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर।
बरामदगी का विवरण-
1. एक तमन्चा, 02 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व नगद 430 रुपये।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 गजानन्द चौबे थाना जलालपुर जौनपुर।
2. उ0नि0 श्री प्रकाश शुक्ला एसओजी टीम जौनपुर।
3. उ0नि0 तरुण श्रीवास्तव एसओजी टीम जौनपुर।
4. उ0नि0 अनिल कुमार एसओजी टीम जौनपुर।
5. का0 नौशाद हुसैन, का0 सुशील कुमार, का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 अंकित सिह, चालक हे0का0 अमरेन्द्र यादव, हे0का0 औरंगजेव खाँ, हे0का0 जितेन्द्र सिंह, हे0का0 रामप्रकाश सिंह, हे0का0 कमलेश यादव, का0 आनन्द सिंह, का0 अमित यादव एसओजी टीम जौनपुर।
6. हे0का0 पीयूष कुमार सिंह, हे0का0 चन्दन सिंह, का0 आलोक सिंह, का0 शुभम त्यागी, का0 आशीष साहू थाना जलालपुर जौनपुर।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता