House firing : एनकाउंटर में 4 पुलिसवालों को भी लगी गोली, दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले शूटर्स मरने से पहले कर गए कांड ?

House firing : एनकाउंटर में 4 पुलिसवालों को भी लगी गोली, दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले शूटर्स मरने से पहले कर गए कांड

House firing : एनकाउंटर में 4 पुलिसवालों को भी लगी गोली, दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले शूटर्स मरने से पहले कर गए कांड ?
House firing : एनकाउंटर में 4 पुलिसवालों को भी लगी गोली, दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले शूटर्स मरने से पहले कर गए कांड ?

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर और उनके पिता के ऊपर हुई अंधाधुंध फायरिंग के मामले में एनकाउंटर में ढेर होने से पहले शूटरों ने चार पुलिसकर्मियों को गोली मार दी। रोहित गोदारा एवं गोल्डी बरार गैंग के 2 सक्रिय सदस्यों (रविन्द्र और अरुण) की गोली से दिल्ली की स्पेशल सेल के 2 और नोएडा एसटीएफ के 2 पुलिसकर्मी घायल हुए है।

बदमाशों की गोली से घायल हुए चारों पुलिसकर्मियों की पहचान रोहित तोमर, कैलाश, अंकुर सिंह और जय कुमार के रूप में हुई है। बदमाशों और पुलिस के बीच करीब 15 मिनट तक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। इनके पास से जिगाना पिस्टल बरामद हुई है। जिगाना चलाने के दौरान कभी जाम नहीं होती है। इसीलिए इसे गैंगस्टर्स की पहली पसंद माना जाता है। इस कार्रवाई को बुधवार की देर शाम यूपी एसटीएफ, स्पेशल सेल दिल्ली, एसटीएफ हरियाणा एवं यूपी पुलिस की टीम ने अंजाम दिया है।नोएडा एसटीएफ यूनिट के एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाशों की पहचान रविन्द्र उर्फ बिंदर निवासी ग्राम कहानी, रोहतक, हरियाणा और अरूण निवासी इंडियन कालोनी, गोहोना रोड सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान हुई साहसिक मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गये, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।इनके पास से एक 9 एमएम पिस्टल जिगाना, एक 9 एमएम पिस्टल ग्लाक, बारह 9 एमएम जिन्दा कारतूस, ग्यारह खोखा कारतूस 9 एमएम और घटना में इस्तेमाल एक अपॉचे मोटरसाईकिल बरामद हुई है। पुलिस टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ बुधवार शाम करीब सवा सात बजे, इलाइचीपुर थाना ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद में हुई थी।

एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि अन्तर्राज्यीय स्तर पर रोहित गोदारा एवं गोल्डी बरार गैंग, रंगदारी मांगने, हत्या करने एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने की सूचनाएं समय-समय पर प्राप्त होती रही है। रोहित गोदारा एवं गोल्डी बरार विदेश में बैठकर भारत के विभिन्न राज्यों में अपने अपराधिक सदस्यों के माध्यम से अपराधिक घटनाएं कराते हैं और विदेश से ही फोन कॉल करके आम जनमानस में भय व्याप्त करने के अपराधिक कृत्यों में संलिप्त है।

इसी क्रम में 11 सितम्बर को फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर प्रातःकाल अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गयी थी। इसके बाद अगले दिन दोबारा अभिनेत्री के पिता जगदीश सिंह पाटनी, सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक के ऊपर फायरिंग की गयी थी। पूरे मामले की जांच नोएडा एसटीएफ यूनिट को सौंपी गई थी। जांच के दौरान यह ज्ञात हुआ था कि अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन सेवानिवृत्त मेजर खुशबू पाटनी को सोशल मीडिया पर धमकी दी जा रही थी।

एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाशों तक पहुंचने के लिए नोएडा एसटीएफ ने टीम गठित कर मुखबिर को लगाया। बुधवार को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि बरेली की घटना में संलिप्त अपराधी आज दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाएंगे। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त, घटना के अनावरण में पूर्व से सक्रिय स्पेशल सेल दिल्ली के काउन्टर इन्टेलीजेन्स यूनिट, जनपद गाजियाबाद पुलिस, जनपद बरेली पुलिस एवं एसटीएफ हरियाणा से संपर्क स्थापित किया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त टीमें गठित की गयी और मुखबिर की सूचना के अनुसार थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में घेराबंदी की गयी। सफेद रंग की अपॉचे मोटरसाईकिल पर आरोपियों की मौजूदगी की सूचना पर आरोपियों की घेराबंदी की गयी और गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, जिसमें एसटीएफ टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में की गयी फायरिंग में दोनों बदमाशों को गोली लगी।

एडिशनल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में 4 पुलिसकर्मी भी घायल हुए है और पुलिस टीम की गाड़ियों पर भी गोलिया लगी हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के दौरान दोनों बदमाशों की मृत्यु हो गयी। घायल पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है।

House firing : एनकाउंटर में 4 पुलिसवालों को भी लगी गोली, दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले शूटर्स मरने से पहले कर गए कांड ?
House firing : एनकाउंटर में 4 पुलिसवालों को भी लगी गोली, दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले शूटर्स मरने से पहले कर गए कांड ?

आरोपियों से बरामद अपॉचे मोटरसाईकिल की पहचान उसी मोटर साईकिल से हुई है, जो बरेली में घटना के दौरान बदमाशों द्वारा प्रयोग की गयी थी। उपलब्ध फोटो एवं आरोपियों से मिले पहचान पत्रों के आधार पर इन दोनों बदमाशों की शिनाख्त रोहतक निवासी रविन्द्र उर्फ विन्दर तथा सोनीपत निवासी अरूण के रूप में हुई। मौके पर फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और आरोपियों से सम्बन्धित उपरोक्त बरामदगी हुई। बदमाशों के अन्य सहयोगियों के सम्बन्ध में छानबीन की जा रही है।

एसटीएफ अधिकारी राजकुमार मिश्रा आगे बताया कि मृतक उपरोक्त दोनों बदमाश हरियाणा के रोहित गोदारा एवं गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे। आरोपी रविन्द्र उर्फ बिन्दर वर्ष 2020 से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था। इस मृतक अपराधी के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कई सनसनीखेज घटनाओं को अंजाम दिया गया। जिनमें मुख्य घटनाएं 2 सितम्बर 2022 को मृतक आरोपी रविन्द्र उर्फ बिन्दर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीवीआर बरसत रोड पानीपत क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।

इस घटना के सम्बन्ध में थाना तहसील कैम्प पानीपत पर धारा 148, 149, 302, 341, 323 भादवि का केस दर्ज हुआ था। दूसरी घटना 20 दिसम्बर 2024 को जनपद फतेहबाद में कैदी रवि निवासी जागसी सोनीपत एवं अंकित निवासी रोहतक को नीम का जेल से फतेहबाद कोर्ट में ले जाते समय ढाबे के समीप 4 व्यक्तियों द्वारा आरोपियों को छुड़ाने के लिए पुलिस पार्टी पर फायर किया गया। जिसका पुलिस टीम द्वारा विरोध किया गया और दोनों तरफ से की गयी फायरिंग में अंकित की मृत्यु हो गयी।

जबकि आरोपी रवि एवं कांस्टेबल सरजीत घायल हुए थे। पुलिस पार्टी पर फायर करने एवं आरोपियों को अभिरक्षा से छुड़ाने में आरोपी रविन्द्र एवं अन्य का नाम प्रकाश में आया था। इस सम्बन्ध में थाना सदर, फतेहबाद पर धारा 109(2)/115/121(2)/132/190/191(2)/151(3)/221/262/263 बीएनएस एवं 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। और तीसरी घटना 11 सितम्बर 2025 को जनपद बरेली में दिशा पाटनी (फिल्म अभिनेत्री) के घर पर अंधाधुन्ध फायरिंग की गयी थी और उसके अगले दिन दिशा पाटनी के पिता सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक जगदीश सिंह पाटनी के ऊपर भी फायरिंग की गयी थी। जिसमें आरोपी रविन्द्र का नाम मुख्य शूटर के रूप में प्रकाश में आया था।

इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर बरेली पर धारा 109/351(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज हुआ था। आरोपी रविन्द्र उर्फ विन्दर के सम्बंध में अब तक की गई छानबीन में जनपद रोहतक के थाना सदर में दो केस, जनपद सोनीपत के थाना गोहाना में एक, जनपद झज्जर के थाना दुजाना, थाना चर्खीदादरी और थाना झज्जर में एक-एक केस, जनपद पानीपत के थाना तहसील कैंप में एक, जनपद फतेहाबाद के थाना सादर में एक और जनपद बरेली के थाना कोतवाली नगर में एक केस दर्ज है। ऐसे कुल मिलाकर अब तक की कार्रवाई में आरोपी के खिलाफ 9 केस दर्ज है। मामले में मृतक आयोपियों की अन्य आपराधिक गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। इस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना ट्रोनिका सिटी, गाजियाबाद द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

दिल्ली पुलिस व नोएडा एसटीएफ की जांच में यह भी सामने आया है कि रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के बदमाश रविंद्र ने कुछ समय पहले जेल में बंद बदमाश रवि को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की कोशिश की थी। उस दौरान पुलिसकर्मी की मुस्तैदी की वजह से रविंद्र बदमाश रवि को छुड़ाने में असफल हो गया था। दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग में रवि को भी शामिल होना था। लेकिन वह जेल से छूट नहीं पाने की वजह से शामिल नहीं हो सका। पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए इन दोनों बदमाशों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। एनकाउंट के दौरान शूटरों के कब्जे से जिगाना पिस्टल बरामद हुई है। इस पिस्टल का अपना ही अलग इतिहास है।

एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनबीटी ऑनलाइन को जिगाना पिस्टल के बारे में बताते हुए कहा कि आखिर कैसे ये भारत में पहुंचती है। उन्होने बताया कि जिगाना पिस्टल ड्रोन के माध्यम से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भारत आती है। जिगाना पिस्टल मेड इन तुर्किये होती है। ऐसे में वहां से पहले इसको पाकिस्तान पहुंचाया जाता है। उसके बाद ड्रोन के माध्यम से पंजाब बार्डर होते हुए इसको भारत भेजा जाता है। इसके अलावा नेपाल से बाय रोड भी ये पिस्टल भारत में लाया जाता है। उसके बाद यह करीब 4 से 7 लाख रुपये में भारत के विभिन्न गैंगस्टर को सप्लाई की जाती है।

दिल्‍ली के नामी गैंगस्‍टर्स को भी यह पिस्‍टल बड़ी पसंद है। तुर्की में बनने वाली जिगाना पिस्‍टल खरीद पाना सबके बस की बात नहीं है। इसकी खासियत यह है कि ये जाम नही होती है। जिगाना पिस्‍टल से एक ही बार में 15-17 राउंड फायर कर सकते हैं। जिगाना पिस्टल एक विदेशी हथियार है। इसको इस तरह से बनाया जाता है कि इसको चलाना बेहद आसान होता है। कभी भी यह पिस्टल फायरिंग के दौरान फंसती नहीं है। भारत में यह पिस्टल पूरी तरह से बैन है। इसके बावजूद भारत में इस पिस्टल की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है।

बता दे कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुई कुख्यात आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या में जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा पंजाब में हुई मशहूर गायब सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी जिगाना पिस्टल इस्तेमाल किया गया था। इस पिस्टल का क्रेज लगातार भारत में बढ़ रहा है।

यूपी के कैराना में अधिकतर लोगों की रिश्तेदारी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में है। ऐसे में इसका फायदा उठाकर जिगाना पिस्टल को पाकिस्तान से कैराना भी मंगाया जाता है। उसके बाद इसको गैंगस्टर को सप्लाई किया जाता है। पिस्टल सप्लाई करने में एक बड़ी चेन काम करती है जिसका अपना अलग कमीशन तय होता है।

News Editor- (Jyoti Parjapati)

सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।

YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q

YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews

Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/

Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c

अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।

आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता

Check Also

Confusion : देश भर में चल रहे SIR की चर्चा हर जगह है जिसमें काफी सारे लोगों को बहुत सी कन्फ्यूजन है ?

Confusion : देश भर में चल रहे SIR की चर्चा हर जगह है जिसमें काफी सारे लोगों को बहुत सी कन्फ्यूजन है ?

Confusion : देश भर में चल रहे SIR की चर्चा हर जगह है जिसमें काफी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *