अनदेखी खबर . गणेशी पंवार संवाददाता हापुड़
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति {जीबी }की समीक्षा जे एस वाई लाभार्थी का भुगतान शत प्रतिशत करें: सीडीओ
DPMU Unit : मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला स्वास्थ्य समिति {जीबी} की समीक्षा ?
- हापुड़। आज मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति {GB } की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ सुनील कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 प्रदीप मित्तल सीएमएस डी सी एच चिकित्सालय, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, .डी.टी.ओ .डी.आइ.ओ.एस. ,एडीआरओ, डीएमओ एवं डीपीएमयू यूनिट के सभी लोग तथा जिले के समस्त चिकित्सा प्रभारी, यूनिसेफ डब्लू एच ओ .एन.जी.ओ आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। डीएचएस समीक्षा बैठक की प्रस्तुतीकारण सतीश कुमार जिला कार्यक्रम द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त अधीक्षको को निर्देशित किया गया कि जे एस वाई लाभार्थी का भुगतान शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। साथ ही अस्पताल की साफ सफाई व पोर्टल पर रिपोर्ट का ससमय अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त कार्य समय से पूर्ण ना होने पर कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गए।
हमारे आदर वेबसाइट जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, इत्यादि लिंक पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। लाइक, शेयर, सब्सक्राइब, करना करना ना भूले और अगर आपको लगता है कुछ एडवाइस देना चाहे तो वह भी सेंड करें।
andekhikhabar57@gmail.com
http://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
https://www.facebook.com/profile.php?id=61562253072823
https://www.instagram.com/sa_chinkumar1185/
https://andekhikhabar.com/
https://x.com/home