Tube wells : सरसीना व भरतपुर में ट्यूबवैलों को निशाना बनाकर विधुत उपकरण चुराए

चोरी की घटनाओं से सहमें दोनों गांवों के किसान,
- पुलिस जांच में जुटी तल्हेडी बुजुर्ग- गांव सरसीना व भरतपुर में अज्ञात चोरों ने ट्यूबवैलों को निशाना बनाते हुए उनके विधुत उपकरण चोरी कर सनसनी फैला दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। शुक्रवार को नागल थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर निवासी मोहित पुत्र जनेश्वर व राधेश्याम पुत्र कृष्णपाल ने नागल थाने में तहरीर देते हुए बताया कि सुबह के समय जब वह ट्यूबवेल पर गए तो उनकी ट्यूबवेल के दरवाजे टूटें हुए थे और अज्ञात चोरों ने उनके विधुत उपकरण स्टार्टर, केबल, फ्यूज इत्यादि सामान चोरी कर लिए हैं।
- उधर गांव सरसीना निवासी बेदू पुत्र मंगल सिंह की ट्यूबवेल पर भी अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर सभी विधुत उपकरण चुरा लिए हैं। पीड़ित किसान बेदू का कहना है कि विगत वर्ष भी चोरों ने उसकी ट्यूबवेल से सामान चोरी कर लिया था जिससे वह अभी तक नहीं उभर पाया है।अब दोबारा चोरी की घटना से पूरा परिवार क्षुब्ध नजर आ रहा है। दोनों गांवों में हुई चोरी लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। चोरी की घटनाओं से आहत पीड़ित किसानों ने पुलिस प्रशासन से सामान बरामदगी के लिए गुहार लगाते हुए उक्त चोरों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। उधर पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

भरतपुर. भरतपुर के बयाना क्षेत्र में किसानों के लिए ट्यूबवेल अब सुरक्षित नहीं रहे.
- एक ही रात में चोरों ने अलग-अलग खेतों को निशाना बनाते हुए 9 ट्यूबवेलों से बिजली की केबल, कटआउट और स्टार्टर चुरा लिए. इस वारदात से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. वहीं सिंचाई व्यवस्था पर भी संकट खड़ा हो गया है. आने वाले दिनों में फसलों की सिंचाई प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.
-
ग्रामीणों ने बताया कि देर रात चोर खेतों में घुस जाते हैं और योजनाबद्ध तरीके से ट्यूबवेलों में लगे जरूरी सामान को उखाड़कर ले जाते हैं. सुबह जब किसान अपने खेतों में पहुंचे तो चोरी का पता चला. अचानक इतनी बड़ी वारदात सामने आने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. किसानों का कहना है कि ट्यूबवेलों से चोरी होना अब आम बात हो गई है लेकिन इस बार चोरों ने बड़ी संख्या में ट्यूबवेलों को निशाना बनाकर उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.
कबाड़ कारोबारियों तक पहुंचता है चोरी का माल
- स्थानीय किसानों का कहना है कि चोरी किया गया सामान सीधे कबाड़ कारोबारियों तक पहुंचता है. यही वजह है कि चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे कबाड़ कारोबारियों पर भी कार्रवाई की जाए जो चोरी का माल खरीदते हैं. उनका कहना है कि जब तक इनका नेटवर्क नहीं टूटेगा तब तक चोरी की घटनाएं थमने वाली नहीं हैं.
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता