Grand welcome : ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत

तल्हेडी बुजुर्ग-
- कस्बे में भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर चीना रामू का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान डॉक्टर चीना रामू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दलित समाज का उत्थान तभी सम्भव है जब युवा पीढ़ी शिक्षित होंगी।उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को आदर्श मानते हुए अपना मार्ग प्रशस्त करे। दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश महामंत्री मोनू कश्यप ने बताया कि राष्ट्रीय महामंत्री सिकन्दर भैसवाल में समनदास जी महाराज के सत्संग में सम्मिलित होने के लिए जा रहे हैं। उन्होंने तल्हेडी बुजुर्ग के युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।इस अवसर पर उनके साथ ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश जाटव,डॉ रामकिशन (जलेबी वाले), सौरभ नौटियाल, विशाल ,सोनू, राहुल अनित ,अजय, सन्नी ,शेखर और प्रियांशु आदि उपस्थित रहे।
लखनऊ:
- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ लखनऊ के हज़रतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन पर राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। बुधवार को दर्ज इस FIR के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने AIMIM और समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। कार्यालय प्रभारी धर्मप्रकाश चौधरी ने तहरीर देते हुए कहा कि शौकत अली ने सोशल मीडिया और मीडिया चैनलों पर बयान देते हुए महाराजा सुहेलदेव को लुटेरा बताया और सलार मसूद गाजी को उचित ठहराया। उन्होंने कहा कि यह बयान पूरी तरह झूठा, भ्रामक और इतिहास के विपरीत है।

महापुरुष का शौकत अली ने किया अपमान
- धर्मप्रकाश ने FIR में उल्लेख किया कि महाराजा सुहेलदेव ने आक्रांता सलार मसूद गाजी को हराकर भारतीय संस्कृति और समाज की रक्षा की थी। केंद्र और राज्य सरकार ने भी उनके सम्मान में कई कदम उठाए हैं जैसे उनके नाम पर मेडिकल कॉलेज, डाक टिकट और ट्रेन चलाना तथा बहराइच में उनकी भव्य प्रतिमा स्थापित करना। ऐसे महापुरुष का अपमान न केवल करोड़ों अनुयायियों की भावनाओं को आहत करता है बल्कि समाज में अशांति और सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास है।
अरुण राजभर का हमला
- सुभासपा महासचिव अरुण राजभर ने कहा कि शौकत अली का बयान बेहद घटिया और समाज को बांटने वाला है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह जानना चाहिए कि महाराज सुहेलदेव ने लुटेरे सालार मसूद गाजी को हराकर भारत की संस्कृति और अस्मिता की रक्षा की थी। AIMIM नेता का यह बयान न सिर्फ महाराजा सुहेलदेव का बल्कि सभी बहुजन महापुरुषों का अपमान है, जो देश के इतिहास और समाज के स्वाभिमान का भी अपमान है।
सपा और AIMIM मिलकर कर रही अपमान- अरुण राजभर
- अरुण राजभर ने आगे कहा कि सपा और AIMIM मिलकर दलित-ओबीसी समाज को बांटने का पाप कर रही हैं। उन्होंने सपा के PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) फार्मूले को पूरी तरह झूठा बताया और आरोप लगाया कि यह केवल वोट पाने का हथकंडा है।
- इस प्रकरण को लेकर सुभासपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गहरा रोष है। पार्टी ने इसे बहुजन समाज और इतिहास के गौरवशाली नायकों का अपमान करार देते हुए शौकत अली के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता