Jawed Habib: हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर संभल में केस दर्ज, चिटफंड के जरिए 150 लोगों को ठगने का आरोप

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रायसत्ती थाने में जाने माने हेयर स्टाइलिस्ट और कारोबारी जावेद हबीब के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन पर एफएलसी (Follicle Global Company) नाम की कंपनी के जरिए सैकड़ों लोगों से निवेश के नाम पर ठगी का आरोप लगा है. जावेद की इस कंपनी में सैफुल और अन्य ने निवेशकों को जोड़ने और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाने में भूमिका निभाई थी. पीड़ितों के मुताबिक उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ. उन्हें कंपनी की ओर से किसी प्रकार की रिटर्न पेमेंट नहीं किया गया.
संभल के रायसत्ती थाने में कुछ लोगों ने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की जांच की तो यह मामला धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश से जुड़ा हुआ मिला. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि FLC कंपनी के जरिए लोगों से ऑनलाइन निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की गई. पीड़ितों से वसूली गई रकम का कोई रिटर्न उन्हें नहीं दिया गया. अब मामले में FIR दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.
