lakh crore : पहले वीजा फिर फार्मा टैरिफ बने ट्रंप के हथियार, शेयर बाजार ने 5 दिन में गंवाए 16 लाख करोड़

जब ये हफ्ता शुरू हुआ था,
- तब देश और शेयर बाजार निवेशकों के सामने दो बड़ी खबरें थी. पहली जीएसटी रेट कट का लागू होगा. दूसरा ट्रंप की ओर से एच1बी वीजा शुल्क में बढ़ोतरी. लेकिन निवेशकों का सेंटीमेंट बुरी खबर की ओर झुक गया. जिसकी वजह से शेयर बाजार में एक बार फिर से गिरावट का दौर शुरू हो गया. लगातार गिरावट आने की वजह से उम्मीद थी कि शुक्रवार को एक्सपायरी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर दिखाई देगा.
- लेकिन उससे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक और बम फोड़ दिया. ट्रंप ने फार्मा इंपोर्ट पर 100 फीसदी का टैरिफ लगाया. जिसकी वजह से देश के सभी फार्मा स्टॉक्स क्रैश कर गए. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 2.75 फीसदी तक गिर चुके हैं. जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों को 16 लाख करोड़ रुपए तक का नुकसान हो चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार के आंकड़े किस तरह की कहानी बयां कर रहे हैं.
शेयर बाजार में गिरावट की कहानी सोमवार से शुरू हुई थी.
- किसी को भी अंदेशा नहीं था कि जीएसटी रिफार्म लागू होने वाले दिन में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर आ जाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ. वीजा हाइक की वजह से निवेशकों में पैनिक फैला और मुनाफावसूली शुरू हो गई. लगातार इस हफ्ते चार दिनों की मुनाफावूसली के बाद अनुमान से था
- कि शुक्रवार को शेयर बाजार में निवेशक एक बार फिर से पॉजिटिव तरीके शुरूआत करेंगे. लेकिन ट्रंप ने अपना दूसरा हथियार चल दिया और फार्मा इंपोर्ट पर 100 फीसदी का टैरिफ लगा दिया. जिसकी वजह से शेयर बाजार में बाकी दिनों के मुकाबले और भी गिरावट देखने को मिली.