Khalistanis : राकेश टिकैत के विरोध में उतरा ये किसान संगठन, कहा- खालिस्तानियों से है इनका संबंध

भारतीय किसान यूनियन
- (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत के साथ भरी सभा में हुई धक्का मुक्की और पगड़ी उछालने का मामला गरमाता जा रहा है. जिसको लेकर राकेश टिकैत की ओर से मुजफ्फरनगर में बड़ी पंचायत हुई और इसमें दूर-दराज से लोग शामिल होने पहुंचे. वहीं आगरा में राकेश टिकैत के विरोध में भारतीय किसान यूनियन अटल उत्तर आया है. भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने राकेश टिकैत पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा कि इनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही सरकार से मांग है कि गलत बयानबाजी करने वाले राकेश टिकट पर कार्रवाई करें.
भारतीय किसान यूनियन
- अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत के साथ जो कुछ भी हुआ है उसमें हमारे कार्यकर्ता शामिल हैं. यह किसी और ने नहीं किया और ना ही इसमें कोई अन्य बिरादरी शामिल है, जिन्होंने राकेश टिकैत की पगड़ी पर हाथ डाला वह भी सब जाट हैं. राकेश टिकैत जाटों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.

अमित चौधरी ने राकेश टिकैत पर बोलते हुए कहा कि
- यह वही राकेश टिकैत हैं जिन्होंने 2021 में लाल किले पर खालिस्तान का झंडा लगाया था और देश का सिर शर्म से झुका दिया था, किसान आंदोलन से राकेश टिकैत ने पगड़ी लगाना शुरू किया है उससे पहले कभी पगड़ी नहीं बनते थे. यह पगड़ी खालिस्तानियों की पहचान है, यह उनके प्रवक्ता बनकर उनकी बात को कहते हैं. जिस तरह से उन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने का विरोध किया था और अब पहलगाम हमले पर सवाल उठा रहे हैं. आतंकी हमले में जो लोग शहीद हुए उनमें से अगर इनका कोई परिजन होता तो क्या तब भी यह इसी तरह से सवाल पूछते , यह देश विरोधी बयान बाजी करते हैं.
उन्होंने कहा कि अब राकेश टिकैत कह रहे हैं कि
- मेरी पगड़ी पर हाथ डाला तो बताना चाहता हूं कि पगड़ी पर हाथ डालने वाले कोई और नहीं वह सब जाट थे, अन्य किसी बिरादरी के लोग नहीं थे. राकेश टिकैत जाट बिरादरी को बदनाम का काम कर रहे हैं. अमित चौधरी ने कहा कि सरकार राकेश टिकैत पर कार्रवाई नहीं करती है क्योंकि राकेश टिकैत ने किसान बेताबका चोला ओडा हुआ है, इसलिए कार्रवाई से बच जाते हैं. राकेश टिकैत खालिस्तानी संगठनों से मिले हुए हैं और मैं चाहता हूं कि सरकार इनकी संपत्ति की जांच कर उनके ऊपर कार्रवाई करें, राकेश टिकैत ने जाट समाज के नाम को धूमिल करने का काम किया है.
News Editor- (Jyoti Parjapati)
सभी समाचार देखें सिर्फ अनदेखी खबर सबसे पहले सच के सिवा कुछ नहीं ब्यूरो रिपोर्टर :- अनदेखी खबर ।
YouTube Official Channel Link:
https://youtube.com/@atozcrimenews?si=_4uXQacRQ9FrwN7q
YouTube Official Channel Link:
https://www.youtube.com/@AndekhiKhabarNews
Facebook Official Page Link:
https://www.facebook.com/share/1AaUFqCbZ4/
Whatsapp Group Join Link:
https://chat.whatsapp.com/KuOsD1zOkG94Qn5T7Tus5E?mode=r_c
अनदेखी खबर न्यूज़ पेपर भारत का सर्वश्रेष्ठ पेपर और चैनल है न्यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। अनदेखी खबर न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे चैनल को Subscribe, like, share करे।
आवश्यकता :- विशेष सूचना
(प्रदेश प्रभारी)
(मंडल प्रभारी)
(जिला ब्यूरो प्रमुख)
(जिला संवाददाता)
(जिला क्राइम रिपोर्टर)
(जिला मीडिया प्रभारी जिला)
(विज्ञापन प्रतिनिधि)
(तहसील ब्यूरो)
(प्रमुख तहसील संवाददाता