Diwali-Chhath Holiday Cancel: दिवाली से लेकर छठ तक छुट्टी कैसिंल, यूपी में इस विभाग को मिले कड़े निर्देश, 13 दिन तक रहना होगा

धनतेरस, दिवाली और उसके बाद छठ पूजा पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि इस दौरान किसी को अवकाश नहीं मिलेगा.
उन्होंने आगामी 28 अक्टूबर 2025 तक के लिए यह पाबंदी लगाई है. पुलिस मुख्यालय से बुधवार को जारी हुई प्रेस नोट में यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने निर्देश दिए हैं कि दीपावली पर्व और उसके बाद होने वाले छठ पूजा पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा पर्व एक अहम त्योहार है. इस मौके पर बाजारों से लेकर अन्य प्रमुख स्थानों पर काफी भीड़-भाड़ होती है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस की तैनाती हर जगह की जाएगी.
