Police engaged in searching : देवास में इंटरनेशनल प्लेयर ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे से झूलता मिला शव वजह ढूंढने में जुटी पुलिस

एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली जुजित्सु खिलाड़ी रोहिणी कलम (35) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला. रविवार को एमपी में देवास शहर के अर्जुन नगर, राधागंज स्थित उनके आवास पर छोटी बहन रोशनी कलम ने कमरे में शव देखा. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना ने पूरे खेल जगत को झकझोर कर रख दिया. घटना के समय उनकी मां अपनी एक अन्य बेटी के साथ देव दर्शन के लिए बाहर गई हुई थीं, जबकि पिता भी किसी काम से घर से बाहर थे.
रोहिणी की छोटी बहन रोशनी ने बताया कि रोहिणी वर्तमान में आष्टा के एक निजी स्कूल में मार्शल आर्ट कोच के पद पर कार्यरत थीं. स्कूल की ओर से वह कुछ परेशान चल रही थीं. शनिवार को ही देवास स्थित अपने घर आईं. सुबह उन्होंने सामान्य रूप से चाय-नाश्ता किया था और किसी से फोन पर बात भी की थी. बाद में वह अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.
